Monday, December 9, 2024
MP

इंदौर में तिरुमला प्राइड के पांच घरों के ताले टूटे, दो घरों से मंहगी बाइक चुराई

इंदौर। इंदौर के हीरा नगर इलाके के तिरुमला प्राइड कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक साथ 5 घरों के ताले टूटे। चोर यहां से दो महंगी बाइक समेत लाखों रुपए का सामान और नकदी चुरा ले गए। सूचना के बाद सुबह यहां पुलिस पहुंची। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक घटना तिरुमला प्राइड की है। कॉलोनी में रहने वाले रवि यादव ने बताया कि चोरों ने नीलेश तिवारी, अनुज नायक, प्रदीप तिवारी, नरेन्द्र और सुशील पंवार के घरों के ताले चटका दिए। उनके मुताबिक यहां चार परिवार के लोग परिवार को छुटि्टयों पर बाहर गए थे, जबकि सुशील पंवार शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के बाद ऊपर के कमरे में जाकर सोए थे। चोरों ने कमरे का गेट बाहर से लगाया। नीचे अलमारी से करीब एक लाख रुपए नकद और तीन से चार तोले सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।

दो मंहगी बाइक चुराई

बदमाशों ने चोरी के बाद यहां से जतिन जाट और अनुराग नीलचे की महंगी बाइक भी चुरा ले गए। बताया जाता है कि कॉलोनी चारों तरफ से पैक है, लेकिन एक जगह खेत के रास्ते की दीवार टूटी है। संभवत: चोर इसी रास्ते से कॉलोनी में घुसे थे। कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि वह समिति के प्रेसीडेंट अजय टटावा और सचिव अजय सुनहरे को हर माह मेंटनेंस के रुपए देते हैं। उसके बावजूद भी यहां सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम नहीं है।

पहले भी हो चुकी है डकैती

बता दें कि तिरुमला प्राइड में पहले भी हथियारबंद बदमाश डकैती कर चुके हैं। कुछ साल पहले यहां बंधक बनाकर बदमाशों ने वारदातें की थी। पहले भी यहां वारदातें हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *