सीहोर के देलाबाड़ी घाट पर पलटा लोडिंग वाहन, 3 महिलाओं की मौत; सलकनपुर जा रहे थे 17 लोग
सीहोर। सीहोर में बुधनी के देलावाड़ी घाट पर लोडिंग वाहन पलट गया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसा बुधवार दोपहर करीब 2 हुआ। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को औबेदुल्लागंज के अस्पताल में भर्ती कराया है। गुनगा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के करीब 17 लोग इस वाहन से सलकनपुर जा रहे थे। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सीहोर के मेला देलावाड़ी से एक लोडिंग वाहन गुजर रहा था। वाहन में सवार महिलाओं समेत 17 लोग जिले के गुनगा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव से सलकनपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने वाहन में फंसे लोगों को वाहन निकालने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने 14 घायलों को औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचाया। हादसे में तीन महिलाओं छुटि्टयां बाई (90), सावित्री बाई (55), फूलवती मीना (55) की मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर ने बताया कि घटना कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी लोग गुनगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आदमपुर के रहने वाले हैं। लोडिंग वाहन में सवार होकर सलकनपुर तरफ आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।