गुना में लिव इन पार्टनर ने की थी महिला की हत्या, आरोपी बोला- रिश्तेदार लड़की से बेटे की शादी का दबाव बना रही थी
गुना। गुना में महिला की हत्या उसके ही लिव इन पार्टनर ने की थी। महिला दो साल से लिव इन में रह रही थी। आरोपी का कहना है कि महिला रिश्तेदार की लड़की की शादी उसके बेटे से कराने का दबाव बना रही थी। पैसे भी मांगती थी। नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी। परेशान होकर चाकू से महिला का गला रेत दिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। मामला गुना के सरस्वती कॉलोनी का है।
सरस्वती कॉलोनी में 17 मई को एक महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी। महिला के बेटे जितेंद्र अहिरवार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह बाजार गया था। रात करीब 9:30 बजे वापस घर पहुंचा, तो उसकी मां किरणबाई अहिरवार (42) मृत अवस्था में फर्श पर मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पता चला कि महिला के पहले पति की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी। वह केदारीलाल धाकड़ नाम के शख्स के साथ पिछले दो साल से लिव इन में रह रही थी।
पति की मौत के बाद लिव इन में रहने लगी
SP राकेश कुमार सगर ने बताया कि आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। जांच में किरणबाई के परिजनों के बयानों से पता चला कि उसके पति प्रेमनारायण अहिरवार की 10 साल पहले निधन हो गया था। करीब दो साल पहले से वह केदारीलाल धाकड़ (42) निवासी ग्राम खर्राखेड़ा के साथ गुना की सरस्वती विहार कॉलोनी में किराए से रह रही थी।
जांच से पुलिस की शक की सुई केदारीलाल धाकड़ की ओर घूमी। चूंकि आरोपी घटना के बाद से ही फरार था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को रशीद कॉलोनी में रेलवे पटरी के पास से पकड़ लिया।
रिश्तेदार लड़की से शादी का बना रही थी दवाब
आरोपी ने पूछताछ में वारदात कबूल कर ली। आरोपी केदारीलाल ने बताया कि वह दो साल से किरण बाई के परिवार का खर्च उठा रहा था। किरण बाई अलग से मकान बनवाने का दबाव बना रही थी। उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर बार-बार रुपए मांग रही थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला यह दबाव भी बना रही थी कि वह (आरोपी) अपनी रिश्तेदार लड़की से उसके बेटे की शादी कराए।
परेशान होकर किरण बाई की गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।