Friday, November 15, 2024
MPPolitics

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट 19 मार्च को, PCC चीफ बोले- CEC की बैठक के बाद ऐलान 

List of Congress Lok Sabha candidates on March 19, PCC Chief said - announcement after CEC meeting, Kalluram News, Today Updates, Political, Congress, Loksabha Election 2024
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भोपाल। कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में बचे 18 प्रत्याशियों की घोषणा 19 मार्च को हो सकती है। 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग होगी। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को कहा, हम दो दिन में उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे। उन्होंने भोपाल में सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।   

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में खत्म हो गई है। कांग्रेस के तमाम नेता यात्रा से फ्री हो जाएंगे। पार्टी आलाकमान ने निर्देश दिए हैं कि जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने हैं, उनको लेकर स्टेट टीम और स्क्रीनिंग कमेटी के साथ चर्चा कर सिंगल नाम फाइनल कर लें।

इससे पहले, पटवारी ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। 

कांग्रेस मध्यप्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। 10 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। INDIA गठबंधन के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है।

BJP में गए नेता तीसरी पंक्ति में फोटो खिंचवा रहे

हाल में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का नाम लिए बिना पटवारी ने कहा- अभी हमारे वरिष्ठ नेता गए हैं। वे तीसरी लाइन में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं। सब देख रहे हैं कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए, उनका कितना सम्मान बचा है।

चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण

PCC चीफ ने कहा कि चुनावी बॉन्ड के पैसे से भाजपा ने विधायक-सांसद खरीदे। इलेक्टोरल बॉन्ड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया कि मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट कोई नहीं हैं। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण बना है। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद डेटा सामने आया है।

भाजपा ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की

पटवारी ने कहा- विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने वादाखिलाफी की है। जनता निराश और परेशान है। 2014 से 23 तक एक भी गारंटी भाजपा ने पूरी नहीं की। लोकतंत्र के उत्सव में जनता यह याद रखे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इंडिया बनाने की बात कही थी, उसके विपरीत भ्रष्टाचार की स्थिति बना दी।

मोहन यादव अपरिपक्व, पर्ची वाले सीएम

कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर हमला बोलते हुए कहा- वे पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं। अपरिपक्व हैं। मध्यप्रदेश में हर जगह लूट मची है। न तो अधिकारियों की स्थिति संभल रही है, न ही खाली पद भरे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *