Sunday, July 27, 2025
MP

MP में चार दिन बाद खिली हल्की धूप, ग्वालियर सबसे ठंडा; कई शहरों में छाया रहा कोहरा 

Light sunshine in MP after four days, Gwalior is the coldest; Fog prevails in many cities, mausam updates, MP weather, kalluram news, today updates, weather news
भोपाल में सुबह कोहरा छाया रहा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि सोमवार को भोपाल, ग्वालियर समेत कई शहरों में चार दिन के बाद धूप खिली। इससे दिन का तापमान 6 से 8 डिग्री तक बढ़ गया। भोपाल में एक ही दिन में 6.8 डिग्री तक बढ़कर अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री तक पहुंच गया। पिछले तीन दिन से राजधानी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री के नीचे ही था।

इससे पहले, सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, पचमढ़ी, खजुराहो समेत कई शहरों में सुबह कोहरा छाया रहा। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए।

इंदौर में भी 6.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 26.3 डिग्री रहा। ग्वालियर में हल्की बढ़ोतरी हुई और यह 20.2 डिग्री रहा। उज्जैन में 26 डिग्री और जबलपुर में तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया।

Light sunshine in MP after four days, Gwalior is the coldest; Fog prevails in many cities, mausam updates, MP weather, kalluram news, today updates, weather news
उज्जैन में महाकाल लोक कोहरे के आगोश में रहा।

ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, खजुराहो भी ठिठुरा
सोमवार को ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। खजुराहो प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां टेम्प्रेचर 20.5 डिग्री दर्ज किया गया।

इन जिलों में 25 डिग्री से कम रहा तापमान

नौगांव, टीकमगढ़, दमोह, गुना, रीवा, उमरिया, नर्मदापुरम, सागर, सतना, रायसेन, सीधी, नरसिंहपुर, पचमढ़ी, धार और मलाजखंड।

Light sunshine in MP after four days, Gwalior is the coldest; Fog prevails in many cities, mausam updates, MP weather, kalluram news, today updates, weather news
रायसेन में पौधों पर ओस जम गई।

यहां बारिश-कोहरे का अलर्ट

अगले 24 घंटे में उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, रतलाम, हरदा, सागर समेत भोपाल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार सुबह ग्वालियर-चंबल संभाग में मध्यम से घना कोहरा भी रहेगा।

नया सिस्टम एक्टिव होगा

मौसम वैज्ञानिक साहू ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम उत्तर प्रदेश के ऊपर है। दूसरा इंडो साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर है। वहीं, गुजरात से यूपी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से मध्यप्रदेश का मौसम भी बदला हुआ है। बारिश, कोहरा और हवाएं चल रही हैं। अगले दो दिन तक सिस्टम की एक्टिविटी रहेगी। 8 जनवरी को फिर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जो 12 जनवरी तक रहेगा। इससे भी कोहरा और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *