लेडी सब इंस्पेक्टर ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत; इंदौर में पति से कहा- बच्चों का ध्यान रखना, मॉर्निंग वॉक करके आती हूं…
इंदौर। इंदौर में महिला सब इंस्पेक्टर ने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूद गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह रोजाना की तरह सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक का कहकर घर से निकली थी। वह सीसीटीवी फुटेज में भी बिल्डिंग में जाते दिख रही है।
आजाद नगर पुलिस ने बताया कि नेहा ओमशरण शर्मा (32) पुलिस में सूबेदार के पद पर थीं। वह पति और बच्चों के साथ पीटीसी कैंपस में शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थी। पति ओमशरण ने बताया, नेहा सुबह उठी। मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद सुसाइड की खबर मिली। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में थी।
Lady Sub Inspector Jumped 7th Floor Of Building In Indore
गार्ड रूम की तरफ देखा और बिल्डिंग में चली गई
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लेडी एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उस दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला। थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया, लेकिन दोनों को ही अंदाजा नहीं था कि लेडी एसआई सुसाइड कर लेगी। दोनों युवक जब वहां से निकल गए, लेडी एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई।
बताया जाता है कि नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी, वह हाई सिक्योरिटी जोन में है। यहां दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की, तो किसी ने उसे टोका तक नहीं।
Lady Sub Inspector Jumped 7th Floor Of Building In Indore
शादी के पहले से चल रहा डिप्रेशन का इलाज
लेडी एसआई नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में शादी हुई थी। 2015 में पुलिस विभाग में नेहा की नियुक्ति हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है।
कॉन्स्टेबल बनने के बाद बैंकिंग-पीएससी की परीक्षा दीं
नेहा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं। परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह कॉन्स्टेबल रहे। मेहनत के बाद नेहा पुलिस विभाग में सूबेदार बनी थीं। तीन बार पीएससी की परीक्षा दी थी। वह बैंकिंग की परीक्षाएं भी दे चुकी थीं। मंदसौर में भी सूबेदार रहीं। नेहा की मां नारकोटिक्स विभाग में हैं। पिता भी पुलिस विभाग में रहे हैं।
Lady Sub Inspector Jumped 7th Floor Of Building In Indore
केबीसी-9 में हॉट सीट पर बैठी थीं नेहा
नेहा शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन (2017) में हिस्सा लिया था। वो शो होस्ट कर रहे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर भी बैठी थीं। नेहा ने 8 सवालों के सही जवाब दिए। 80 हजार रुपए जीत लिए थे। 1.60 लाख के 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। नेहा ने तब कहा था कि उन्हें जवाब पता था, लेकिन नर्वस होने के कारण गलत आंसर दे दिया। हारने के बाद नेहा ने दोबारा केबीसी में जाने की इच्छा जताई थी।
Lady Sub Inspector Jumped 7th Floor Of Building In Indore