Friday, November 15, 2024
CG

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेत्री का आरोप, ‘पार्टी नेता मेरे साथ फिजिकल होना चाहता था’

छत्तीसगढ़ में रायपुर के कांग्रेस नेता पर पार्टी की ही महिला नेत्री ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि कांग्रेस नेता उसके साथ फिजिकल होने के लिए दबाव डाल रहा था। वह पार्टी में प्रतिष्ठित पद दिलाने का लालच दे रहा था। महिला नेत्री ने एसएसपी से शिकायत भी की है। दूसरी ओर जिस नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं, वह महिला को ब्लैकमेलर बता रहा है।

मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। इलाके में रहने वाले कांग्रेस के नेता जयंत साहू पर आरोप लगाया गया है। जयंत धरसींवा के पूर्व जनपद सदस्य रहे हैं। फिलहाल, धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं। आरोप लगाने वाली महिला नेत्री बेमेतरा की रहने वाली है। जयंत और महिला नेत्री की दोस्ती फेसबुक पर हुई। महिला रायपुर आने लगी। जयंत से पारिवारिक संबंध बन गए, तो घर में भी उठना-बैठना शुरू हो गया।

महिला नेत्री ने बताया कि जयंत मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहता था। कुछ समय पहले महिला नेत्री ने फेसबुक पर जयंत के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट कर दी। महिला नेत्री ने दावा किया कि जयंत साहू का फेवरेट काम महिलाओं को पद दिलाना है। इसके बदले उन्हें इस्तेमाल करना है। महिला का दावा है कि जयंत ने अश्लील बातें की हैं। संबंध बनाने के प्रयास किए। महिला का दावा है कि उसकी रिपोर्ट थाने में नहीं लिखी जा रही। महिला ने बताया है कि उसने अब जानकारी एसएसपी को दी है।

मैं सुसाइड कर लूंगी

महिला ने बताया कि पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि जयंत ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की थी। उस दौरान मुझे पुलिस ने परेशान किया। मेरे सामने रास्ता नहीं बचा। अब सोचती हूं कि थाने जाकर सुसाइड कर लूं।

युवक बोला- पैसे ना लौटाने पड़े इसलिए ब्लैकमेल कर रही

दूसरी तरफ आरोपों में घिरे जयंत साहू का दावा है कि महिला ने उससे पैसे उधार लिए हैं। यह पैसे लौटाने ना पड़े, इस वजह से आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रही है। जयंत ने बताया कि कुछ दिन पहले वह बाहर गए थे, तब महिला उनके घर आई और 2 लाख मेरी पत्नी से लेकर चली गई। इसके बाद कहने लगी कि वह झूठे केस में फंसा देगी, मरवा देगी। इसकी शिकायत 14 मार्च को पहले ही जयंत की ओर से थाने में की जा चुकी है। अब महिला जानबूझकर ऐसे दावे कर रही है, ताकि उसे पैसे ना लौटाने पड़े।

मेरी फोटो लगाकर फर्जी चैट

जयंत ने बताया कि महिला इतनी शातिर है कि उसने एक दूसरे नंबर पर मेरी फोटो डीपी में लगा ली। उस नंबर से फर्जी चैट किए। महिला से बातचीत नहीं हुई। महिला खुद ही अपने ही नंबर से मेरे नाम पर मैसेज करती थी, ताकि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *