लाड़ली बहनों को भाई दूज पर नहीं मिले 250 रुपए, अगले महीने से 1500 मिलेंगे, सीएम बोले-1.26 करोड़ बहनों का भाई होना मामूली बात नहीं

भोपाल। भाई दूज पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए नहीं मिले। हजारों बहनें इसी आस में गुरुवार को भोपाल स्थित सीएम हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहनों के बैंक खातों में 250 रुपए की किस्त अगले महीने जमा होगी। सीएम ने कहा कि अब से हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि एक करोड़ 26 लाख बहनाें का भाई होना कोई मामूली बात नहीं है।
बता दें कि सीएम ने भाई दूज पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए देने की घोषणा की थी।
सीएम ने कहा कि बहनें मायका और ससुराल में अमर भूमिका निभाती हैं। बहनों को जगदंबा, लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे ही नहीं कहा जाता। उस परिवार पर आंच आ जाए, तो वह चट्टान की तरह खड़ी हो जाती है।
Ladli sisters did not receive 250 rupees on Bhai Dooj
2029 में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी
सीएम ने कहा कि मंच पर दिख रही संख्या 2029 में और बढ़ेगी। कांग्रेस ने बहनों के लिए ऐसी योजना शुरू नहीं की, यह दुर्भाग्य है। जो कहते हैं कि इस राशि से लाड़ली बहनें शराब पीती हैं, उन्हें लकवा मार जाए, वे डूब मरें। लोकतंत्र तब मजबूत होता है, जब भाई और बहन का रिश्ता मजबूत हो।
बोले– बहनों के लिए 33% का आरक्षण
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को सशक्त करने के लिए 33% का आरक्षण की व्यवस्था की है। 2029 के बाद देश और प्रदेश की विधायिका में बहनों की संख्या और बढ़ने वाली है। लाड़ली बहनें अगर रेडीमेड गारमेंट्स से जुड़ती हैं तो उनको ₹1500 के अतिरिक्त ₹5000, 10 साल तक दिया जाएगा।
सरकार के माध्यम से बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हम ऐसे और कई काम चालू कर रहे हैं। रजिस्ट्री या कोई प्रॉपर्टी आपके नाम कराना हो तो 2 प्रतिशत की छूट हमने इसमें भी दी है। हमारी बहनें अगर अपना खुद का कारखाना खोलती हैं तो 30% आरक्षण हमने उसमें भी दिया है।
Ladli sisters did not receive 250 rupees on Bhai Dooj
300 करोड़ खर्च आएगा
अब तक इस योजना के अंतर्गत 44,917.92 करोड़ रुपए सीधे बहनों के खातों में भेजे जा चुके हैं। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र बहनों के खाते में यह राशि ट्रांसफर होने के बाद नवंबर से एक साथ 1500 रुपए जमा होंगे। इस पर 300 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा।
Ladli sisters did not receive 250 rupees on Bhai Dooj

 
							 
							