Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

खड़गे बोले- माेदी का स्लोगन, सबका साथ, सबका विकास, बाकी का सत्यानाश’, सतना में कहा- राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग

Kharge said - Modi's slogan, everyone's support, everyone's development, destruction of the rest', said in Satna - Rahul Gandhi got food poisoning, Kalluram News, Mallikarjun Khadge, Politics, Loksabha Election 2024

सतना। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को सतना में कहा कि प्रमुख मुद्दे महंगाई-बेरोजगारी हैं। महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है। कोई खुश नहीं है। एक ही आदमी मोदी खुश है। लोग गरीबी में रहें, उनको खाना न मिले, उनकी आमदनी न बढ़े, यही मोदी का मेन मकसद है। उनका स्लोगन है- सबका साथ, सबका विकास, बाकी लोगों को सत्यानाश।’

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी का दौरा कैंसिल होने के बाद खड़गे सतना पहुंचे थे। बीटीआई मैदान में उन्होंने कहा कि मैं माफी चाहता हूं कि राहुल नहीं आ सके। उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे सतना जाना था। अब अगर इसकी भरपाई कोई कर सकता है तो आप ही कर सकते हैं।

पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक, सतना में राहुल कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के समर्थन में आम सभा लेने वाले थे। सतना में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

नेहरू ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया

खड़गे ने कहा- पं. जवाहरलाल नेहरू ने 16-17 साल हुकूमत की। उनकी पंचवर्षीय योजना में आपको सब काम दिखेंगे। आईटी दिखेगा, एम्स दिखेगा, रेलवे की तरक्की दिखेगी। जिस देश में एक सुई नहीं बनती थी, उस देश में साइंस एंड टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर रॉकेट बनाने का काम उन्होंने किया। इंदिरा गांधी जी ने उस रॉकेट को उड़ाया।

ये लोग कहते हैं- मेजॉरिटी दो, हम संविधान बदलेंगे

खड़गे ने कहा- मोदीजी कहते हैं कि डॉ. अंबेडकर ऊपर से नीचे आएं, तो भी संविधान नहीं बदलेगा। ये मेरे नहीं, उनके अल्फाज हैं। आपने सुना होगा-पढ़ा होगा। मैं पूछता हूं कि अगर ये सच है तो आपके एमपी लोग क्यों कहते हैं, भागवत क्यों कहते हैं, एमएलए क्यों कहते हैं कि हमको टू थर्ड मेजॉरिटी दो, हम संविधान बदलेंगे। ये उनका कहना है। क्या ऐसे इंसान के नेतृत्व को आप वोट देंगे।

मोदी पर साध निशान

खड़गे ने सभा में मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंद लोग पूछते हैं कि बार-बार मोदी का नाम क्यों लेते हो? क्या करें, वे कभी अपनी पार्टी बीजेपी का नाम ही नहीं लेते। कहते हैं- ये मोदी की गारंटी, ये मोदी की 56 इंच छाती, ये मोदी की देन हैं। जब मोदी की ही देन है तो हम क्या करें? मोदी को ही पकड़ना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *