Sunday, July 27, 2025
MPNation

‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर पर भड़की करणी सेना, बोली- उसे ढूंढो और मारो, एक्टर विक्रम मस्ताल ने कहा- केस करूंगा

भोपाल। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सीन और डायलॉग्स को लेकर मध्यप्रदेश में भी विरोध होने लगा है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि धार्मिक ग्रंथों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर को ढूंढो और मारो। फिल्म के हर पात्र को चांटा मारेंगे। इसके अलावा, आनंद सागर के रामायण सीरियल में हनुमान की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्ताल ने कहा कि वे फिल्म को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

राजगढ़ के ब्यावरा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के वस्त्र में भी चूक हुई है। इसके डायलॉग्स बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं। राज शेखावत ने कहा कि करणी सेना इन लोगों को मारेगी…पक्का मारेगी।

करणी सैनिक 22 राज्यों में हैं। हमने मुंबई में भी कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए हैं कि डायरेक्टर को ढूंढो और मारो। आज के युवा जो देखेंगे, वही सीखेंगे। फिल्म बनाना ही है, तो जो चीज सत्य है, उसे दिखाइए। धार्मिक ग्रंथों का मनोरंजन मत करिए।

उन्होंने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर हिंदू के अलावा और अन्य धर्म पर फिल्म क्यों नहीं बनाते? क्योंकि उन्हें पता है कि हिंदू विरोध नहीं करेंगे, लेकिन अब समय बदला है। फिल्म में जो भी है, उन सबको चांटा जड़ा जाएगा। फिल्म वालों को मैसेज दिया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई ऐसी फिल्म नहीं बनाए।

मनोज मुंतशिर का भी हिसाब करेंगे

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने मनोज मुंतशिर को चेतावनी देते हुए कहा कि सुन लो मनोज मुंतशिर, शहर भी तेरा.. घर भी तेरा… और सिर भी तेरा…और जूता रहेगा करणी सेना का। करणी सेना तेरा जल्दी हिसाब करेगी।

विक्रम बोले- हनुमानजी को गलत तरीके से दिखाया

Karni Sena raging on the director of 'Adipurush'
रामायण में हनुमान का पात्र निभाने वाले विक्रम मस्ताल ने पत्रकारों से बात की।

आनंद सागर की रामायण में हनुमानजी का पात्र निभाने वाले विक्रम मस्ताल ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मस्ताल ने कहा – मैं मूवी का पूरी तरह से विरोध करता हूं। श्रीराम और हनुमानजी के पात्र को जिस तरह से दिखाया गया, वो गलत है। मस्ताल ने कहा – भाषा का प्रयोग ठीक तरह से नहीं किया गया, जबकि आराध्य ने इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया। मैं फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

नर्मदा परिक्रमा पर बना रहा हूं फिल्म
विक्रम ने कहा-फिल्म के माध्यम से सनातन धर्म को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिन सरकारों को लगता है संवाद गलत है, वो जो कार्रवाई करेंगे तो मैं उनके साथ हूं। मां नर्मदा की परिक्रमा को लेकर मैं फिल्म बना रहा हूं। फिल्म में नर्मदा में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा भी उठाऊंगा।

उज्जैन में भी संतों ने किया था विरोध

उज्जैन में महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ के आवरण और आचरण दोनों में मिलावट की गई है। ग्रंथों में प्रभु श्रीराम मां सीता के वेशभूषा के बारे में एकदम स्पष्ट है कि उनका आवरण व आचरण कैसा था। वहीं, क्रांतिकारी संत अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ में जगत जननी मां सीता को फूहड़ तरीके से पेश किया गया। जो हिन्दू फिल्म देखेगा, उसकी भावनाएं आहत होंगी।

मुंतशिर बोले- संशोधित करेंगे संवाद
मनोज ने आगे यह भी बताया कि उन्होंने ये पोस्ट क्यों की? क्योंकि मेरे लिए आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है। मैं संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इससे पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे। इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *