कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष होंगे कांतिलाल भूरिया, चुनाव समिति की कमान कमलनाथ के पास, वीडी शर्मा ने कसा तंज
भोपाल। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मध्यप्रदेश में विधानसभा और अगले साल (2024) में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने इलेक्शन कैंपेन कमेटी (चुनाव प्रचार अभियान समिति) और चुनाव समिति घोषित की है।
कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष आदिवासी नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है। प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है।
इससे पहले, सोमवार को कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए। MP में विधानसभा चुनाव के लिए राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया। वहीं, महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता चंद्रकांत दामोदर हंडोरे को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। भोपाल लोकसभा सीट के लिए असम के कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद को ऑब्जर्वर बनाया गया है। वे उज्जैन की कांग्रेस नेता नूरी खान के पति हैं।
वीडी शर्मा बोले- कांग्रेस की लिस्ट में परिवारवाद
कांग्रेस की कैंपेन और चुनाव कमेटी पर BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस किसी बात की गारंटी है, तो 20 लाख करोड़ के घोटाले की है। मध्यप्रदेश में भी घोटालों का उदाहरण हैं- मिस्टर करप्टनाथ और मिस्टर बंटाधार।
दूसरा मोदी जी कहते हैं कि इनकी कोई गारंटी है, तो परिवारवाद की गारंटी है। उनकी लिस्ट ये दिखाती है परिवारवाद की गारंटी है। यह आज इस लिस्ट में भी दिख रहा है। एक बात में जरूर कहता हूं कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के साथ चोट कर दी। कमलनाथ जी अपने बेटे को तो कमेटी में ले आए, लेकिन दिग्विजय सिंह का बेटा नहीं आ पाया।’