Friday, November 15, 2024
MPPolitics

कमलनाथ बोले- नर्सिंग घोटाले ने करप्शन के रिकॉर्ड तोड़े: कहा- जांच एजेंसियों ने जांच के नाम पर किया भ्रष्टाचार

Kamal Nath said- Nursing scam broke records of corruption: Said- Investigating agencies did corruption in the name of investigation, Kalluram News, Nursing Ghotala, Today Updates, Kamalnath, Politics

भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे CBI अफसरों के घूस लेते गिरफ्तार किए जाने के बाद विपक्ष घोटालों की जांच पर सवाल उठाया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियों ने जांच के नाम पर भ्रष्टाचार किया। इससे यह भी पता चलता है कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में कैसे लीपापोती की गई होगी?

कमलनाथ ने शुक्रवार को X हैंडल पर लिखा- ‘पटवारी भर्ती घोटाले को कैसे क्लीन चिट मिली होगी? महाकाल लोक घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा? जांच में भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सकता। सच्चाई तभी सामने आ सकती है, जब हाईकोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराई जाए। नर्सिंग घोटाले की जांच की तस्वीर सामने आने पर पता लग गया कि व्यापमं घोटाले की जांच कैसी हुई होगी?

Kamal Nath said- Nursing scam broke records of corruption

अरुण यादव ने पूछा- व्यापमं महाघोटाले में कालेधन का टेम्पो कहां-कहां पहुंचा था

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी X हैंडल पर लिखा-  अब स्पष्ट हो चुका है कि व्यापमं महाघोटाले की जांच किस तरह हुई होगी? कालेधन का टेम्पो कहां – कहां पहुंचा होगा ?

लिहाजा, जरूरी है कि मप्र के नए माननीय न्यायाधिपति जी स्वत: संज्ञान लेकर नर्सिंग और व्यापमं दोनों ही महाघोटालों की जांच की भी जांच करवाएं, क्योंकि भ्रष्टाचार की नदी देश एवं प्रदेश में अब समुद्र के रूप में तब्दील हो चुकी है। देश-प्रदेशवासियों का विश्वास अब सिर्फ और सिर्फ न्यायपालिका पर ही है। यकीन है कि अब न्यायपालिका ही इन वास्तविक भ्रष्टाचारियों के चेहरों को बेनकाब कर इनके मंसूबों पर कालिख पोतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *