Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

सांसद बेटे के बयान पर कमलनाथ बोले- नकुल ही लड़ेंगे छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव; पार्टी ने तैयारी शुरू की

On the statement of MP son, Kamal Nath said - Nakul will contest Lok Sabha elections from Chhindwara; Party started preparations, kamalnath, chhindwara, Kalluram news, Loksabha Election 2024, Nakulnath
कमलनाथ ने मंगलवार को मीडिया से बात की।

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव उनके बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही लड़ेंगे। मंगलवार को छिंदवाड़ा में इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर उन्होंने कहा, ‘जैसे ही AICC नाम घोषित करती है, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ उम्मीदवार होंगे।’

कांग्रेस से ही चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, इसके आगे क्या कहूं।’ अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा की तरह प्रचार करूंगा।’

बता दें, सोमवार को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए खुद को प्रत्याशी घोषित किया था।

कांग्रेस में अनुशासन नहीं: राजेंद्र शुक्ल

इस पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, कांग्रेस में न तो अनुशासन है और न ही पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहमीयत है, इसलिए चुनाव लड़ने वाले लोग खुद ही अपना नाम डिक्लेयर कर रहे हैं।

नकुलनाथ ने कहा- कमलनाथ का सहयोग और मार्गदर्शन रहेगा

सोमवार को परासिया विधानसभा में आयोजित सभा में कमलनाथ के सामने नकुलनाथ ने कहा था, ‘इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा। ये अफवाहें चल रही हैं कि कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ लड़ेंगे। मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा। कमलनाथ जी का सहयोग, सपोर्ट और मार्गदर्शन रहेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *