Friday, November 15, 2024
MPPolitics

युवा पंचायत में कमलनाथ ने कहा- अभी मैं बूढ़ा नहीं, जवान हूं… , कन्हैया कुमार का गृहमंत्री को चैलेंज, कहा-गलत किया तो जेल में डालो

अभी मैं बूढ़ा नहीं, जवान हूं। मुझे याद है यह 1979 की बात है। जब मैं चुनाव लड़ा और जीता। मैंने संकल्प लिया कि जब जिले की सड़कें बनवा लूंगा तभी दम लूंगा। आज सभी को छिंदवाड़ा का मॉडल देखकर आना चाहिए।

यह बात पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इंदौर में कही। वे रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत में बोल रहे थे। उनके साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे। कन्हैया कुमार ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और नरोत्तम मिश्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि हम सच बोलते हैं। सच के लिए लड़ते हैं। दोनों गृह मंत्री आज इंदौर में हैं। अगर मैं गलत हूं, तो हमें जेल में डाल दो। बिना मतलब के बयान देकर गुमराह न करें।

कन्हैया कुमार ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिए कहा- आपके राज्य में सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। अपने राज्य को चला लीजिए फिर दूसरे पर बयान दीजिए। सच बोलिए, डरिए नहीं। दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार का समर्थन किया।

कमलनाथ बोले- अभी तो मैं जवान हूं

कमलनाथ ने कहा- मैं उस जिले से आता हूं, जिसकी आदिवासी आबादी आपके जिले से भी अधिक है। आप जाकर इंटरनेट में देखिए छिंदवाड़ा जिले के आदिवासियों की संख्या कितनी है। मुझे गर्व है कि मैंने आदिवासियों के साथ काम करने का मुझे मौका मिला। अपनी युवा अवस्था को याद करते हुए कमलनाथ ने कहा- अभी मैं बूढ़ा नहीं, जवान हूं। मुझे याद है यह 79 की बात है, जब मैं चुनाव लड़ा और जीता। मैंने संकल्प लिया कि जब जिले की सड़कें बनवा कर ही दम लूंगा।

पंडित नेहरू ने आदिवासियों को दिलाया जल, जंगल और जमीन का अधिकार

कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारी जो पहचान है, उसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आदिवासी हैं, लेकिन बड़े जोर से कांग्रेस पार्टी में कीचड़ उछाला गया। इतिहास देख लीजिए, पंडित जवाहरलाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने संविधान सभा में आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिलाया। जल- जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने वाले हमारे महामानव हैं।

अगर मुख्यमंत्री बेटे को विदेश भेज सकता है, तो हमारा भी अधिकार है कि हमारे बच्चों को अच्छी पढ़ाई अच्छी शिक्षा मिले। हम भी टैक्स देते हैं, आपके पैसे से हमने पीएचडी की है। हम महात्मा गांधी की पार्टी से हैं। एमपी में रोज नए घोटाले हो रहे हैं। नया पटवारी घोटाला है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव आता है, तो दिल्ली-इंदौर में घूमना शुरू कर देते हैं। आजकल दिल्ली-इंदौर में घूम रही है। अब चुनाव आया है, तो राजा का बेटा राजा नहीं होग।, आप सभी आदिवासी भाइयों को यह एहसास कराना होगा। कन्हैया ने कहा-इंदिरा गांधी के दो बेटे एक की पत्नी बीजेपी में चली गई तो फिर बीजेपी में लोकतंत्र कैसे है और कांग्रेस में राजतंत्र कैसे। कन्हैया ने आदिवासी भाई-बहनों से कहा देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह, बाबा साहब अंबेडकर नहीं होते, तो आंगनबाड़ी का बेटा दो-दो मुख्यमंत्री के सामने भाषण नहीं दे रही होता। यह लोकतंत्र की ताकत है।

दिग्विजय सिंह की पत्नी ने पूछा- महिलाओं के लिए क्या करेंगे

इससे पहले, कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित भगवान भोलेनाथ के महारुद्राभिषेक में सभी नेता शामिल हुए। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को हनुमान प्रतिमा और गदा भेंट की। इसके बाद रेडिसन होटल में शहर महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की अहमियत कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने कमलनाथ से पूछा-अगर कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओं के लिए क्या करेंगे, तो कमलनाथ ने कहा-अगर मत लगाइए, सरकार तो आएगी ही..इतना सुनते ही कांग्रेसियों के साथ मौजूद महिलाएं भी ठहाके लगाने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *