Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

पहले कमलनाथ के इस्तीफ की खबर, फिर खंडन​: कांग्रेस बोली- खबरें निराधार

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से कमलनाथ के इस्तीफे की खबर का कांग्रेस ने खंडन किया है। कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले  ने कहा है कि इस्तीफे की खबरें निराधार हैं। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया।

इससे पहले गुरुवार शाम को मीडिया में खबरें चलीं कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की थी।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार के कारणों और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। शाम 4:30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में होने वाली बैठक में तीनों राज्यों के पीसीसी चीफ, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे। इसमें तीनों राज्यों के लिए नए प्रदेश अध्यक्षों और नेता प्रतिपक्षों के नामों को लेकर भी चर्चा होगी।

इससे पहले, कमलनाथ ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।​​​​ बता दें कि​​​ ​PCC चीफ ने विधानसभा चुनाव लड़े सभी पार्टी प्रत्याशियों से चुनाव की पूरी समीक्षा कर वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण करने को कहा है कि वे क्यों हारे और क्यों जीते? सभी प्रत्याशियों से 15 दिसंबर तक अलग-अलग रिपोर्ट भेजने को कहा है। इस रिपोर्ट को AICC को सौंपा जाएगा।

कमलनाथ ने प्रत्याशियों से हार-जीत की रिपोर्ट मांगी

कमलनाथ ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।​​​​ बता दें कि​​​ ​PCC चीफ ने विधानसभा चुनाव लड़े सभी पार्टी प्रत्याशियों से चुनाव की पूरी समीक्षा कर वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण करने को कहा है कि वे क्यों हारे और क्यों जीते? सभी प्रत्याशियों से 15 दिसंबर तक अलग-अलग रिपोर्ट भेजने को कहा है। इस रिपोर्ट को AICC को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *