Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

कैलाश विजयवर्गीय बोले- हाईकमान तय करेगा मध्यप्रदेश का CM, दावा- 150 सीटें जीत रही भाजपा 

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाईकमान तय करेगा। शनिवार को विजयवर्गीय मीडिया से रूबरू हुए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रति हाईकमान की नाराजगी के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह नाराजगी के लिए समय दे। हमारे यहां इंटरनल डेमोक्रेसी है। वहां विधायक दल की बैठक होगी। फिर नाम तय होगा। उसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड उस पर मुहर लगाएगा। बीजेपी का कोई कार्यकर्ता ही सीएम बनेगा।

विजयवर्गीय ने दावा किया कि जमीन पर किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। हमने विकास किया है, इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है। हमें फिर से सरकार में ला रही है। मैं दो महीने के अंदर 103 सीटों पर गया हूं, इसलिए दावे से कह रहा हूं कि हम लोग सरकार बनाएंगे। हमारी 150 से ऊपर सीटें आएंगी।

हारने पर कांग्रेस ईवीएम-प्रशासन पर आरोप लगाएगी
​​​​​​​विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस यदि यहां 75 सीट भी ले आई, तो मुझे आश्चर्य रहेगा। कांग्रेस ने हार मान ली है। कांग्रेस जब हार जाएगी, तो ईवीएम, प्रशासन और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगी। यह पटकथा पहले से लिखी जा चुकी है। कांग्रेस को आत्म विश्लेषण करने की जरूरत है।

शिवराज बोले- सभी अनुमान फेल हो जाएंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग से भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। मध्य प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत मिलने जा रहा है। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे। 3 दिसंबर को सब साफ हो जाएगा।

वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हमें विश्वास है कि मतगणना में भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे सामने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *