Tuesday, December 10, 2024
MP

छिंदवाड़ा में जूनियर डॉक्टरों को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, डीन का घेराव किया 

In Chhindwara, junior doctors did not get salary for 4 months, surrounded the dean, chhindwara, kalluram news, chhindwara medical collecge
जूनियर डॉक्टराें ने सोमवार को प्रदर्शन कर दिया।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में वेतन मिलने पर जूनियर डॉक्टर भड़क गए। जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को  डीन कार्यालय का घेराव कर हड़ताल कर दी। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। डीन जीबी रामटेके ने जल्द वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जूनियर डाॅक्टर काम पर लौटे।

दरअसल, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डाॅक्टरों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे जूनियर डॉक्टरों माली हालत खराब होने लगी है। पिछले महीने भी डाॅक्टरों ने डीन से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया था। डीन ने जल्द वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया था। बावजूद वेतन नहीं दिया गया।

साेमवार को जूडा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने डीन कार्यालय का घेराव कर हड़ताल कर दी। करीब डेढ़ घंटे डीन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि डीन अवकाश पर हैं। प्रभारी डीन ने जीबी रामटेके से फोन पर बात की। उन्होंने अवकाश से वापस आते ही वेतन दिलवाने की बात कही है।

चार महीने से परेशान हैं डाॅक्टर

लगातार चार महीने से वेतन नहीं मिलने से जूनियर डॉक्टर उधार लेकर काम चला रहे थे। कुछ तो घर से पैसे मंगवाकर दैनिक जरूरतें पूरी कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *