झाबुआ एसडीएम पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार; आदिवासी कन्या आश्रम की 3 छात्राओं ने की शिकायत
झाबुआ। झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा के खिलाफ पॉक्सो समेत एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। एसडीएम पर आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप है। आरोप है कि रविवार को एसडीएम नवीन आदिवासी कन्या आश्रम निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां तीन छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें (बैड टच) कीं।
झाबुआ एसपी अगम जैन ने बताया कि मामले में थाने पर होस्टल अधीक्षक निर्मला झरबड़े और अन्य पीड़ित छात्राओं ने शिकायत की थी। सोमवार को कलेक्टर ने मामले में इंदौर कमिश्नर को एसडीएम को निलंबित करने की अनुशंसा की। झा को सस्पेंड करते हुए बुरहानपुर अटैच कर दिया है। कुछ देर में एसडीएम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
दूसरी बार कमरे में आए एसडीएम
शिकायत करने वाले छात्राओं की उम्र 13 – 13 और 11 साल है। छात्राओं ने शिकायत में कहा है कि रविवार को अवकाश होने से वे आश्रम के बाहर खेल रही थीं, तभी एसडीएम का वाहन आकर रुका। आश्रम निरीक्षण करते हुए वे उनके कमरा नं 5 पर एक बार आकर चले गए। फिर दूसरी बार वापस आकर बैठ गए।
छात्राओं से चर्चा करते हुए एसडीएम ने न केवल अश्लील हरकतें कीं, बल्कि अनुचित सवाल भी काफी देर तक किए, जो छात्राओं को अच्छे नहीं लगे। छात्राओं ने अधीक्षिका को पूरी बात बताई। अधीक्षिका ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया।
विवादों में रही है एसडीएम की कार्यशैली
एसडीएम झा अपनी कार्यशैली के कारण लंबे समय से विवादों में हैं। उन पर रेत माफिया से अवैध वसूली का आरोप लगा था। मामले में ऑडियो भी सामने आया था।