Friday, November 15, 2024
MP

फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले को जबलपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा, 12 करोड़ की ठगी की

Jabalpur police caught the person selling land fraudulently from Chhattisgarh, defrauded him of Rs 12 crore, Jabalpur, Kalluram News, Crime
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कई पीड़ित बारेला थाने पहुंच गए।

जबलपुर। जबलपुर की बरेला पुलिस ने जमीन काे फर्जी तरीके से बेचने वाले को छत्तीसगढ़ से पकड़ा है। आरोपी जबलपुर समेत कई जगह लोगों को जमीन का सौदा करवाकर मोटी रकम ऐंठता था। आरोपी का नाम शिवशंकर गुप्ता है। बताया जाता है कि आरोपी ने करीब 12 करोड़ की ठगी की है।

बुधवार रात पीड़ितों ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ितों ने बताया कि करीब 10 साल पहले बिहार से शिवशंकर गुप्ता नाम का शख्स जबलपुर आया था। यहां उसने सब्जी का ठेला लगाया। उसने लोगों को बहला-फुसलाकर सस्ते में जमीन बेचने की बात कही। लोगों ने जमीन खरीदनी शुरू की। बाद में पता चला कि वो जमीन पहले से अन्य के नाम पर खरीदी जा चुकी है।

लोगों ने जब अपने पैसे मांगे, तो चेक दे दिए। लोगों ने जब चेक बैंक में लगाए, तो वह बाउंस हो गए। पीड़ित जब आरोपी के पास रुपए मांगने पहुंचे, तो वह फरार हो गया।

एसएसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी ने रीवा जिले में भी ऐसा ही काम शुरू कर दिया है। रीवा के लोगों ने शिवशंकर गुप्ता की शिकायत बरेला थाने में भी दर्ज कराई है। पुलिस में शिकायत के बाद से आरोपी फरार है।

रीवा पुलिस ने आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से पकड़ा है। आरोपी ने लोगों से जमीन के नाम पर तक़रीबन 12 करोड़ की ठगी की है। बहरहाल, आरोपी पुलिस की अभिरक्षा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *