Monday, December 9, 2024
MPUtility

जबलपुर मेडिकल कॉलेज डीन को आया गुस्सा, बोलीं- खींचकर तमाचा लगाऊंगी

Jabalpur Medical College Dean got angry, said - I will pull you and slap you, jabalpur, video viral, medical college dean, kalluram news
शनिवार को एसडीएम के साथ मेडिकल कॉलेज की डीन मैदान का दौरा करने गई थी।

जबलपुर। जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज की डीन डॉ. गीता गुईन का रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें वे एक व्यक्ति को डांट लगाते दिख रही हैं।

वीडियो में कह रही हैं कि ‘मैं फोटो दिखाऊं…। परसों में यहां आकर खड़े होकर गई हूं। तुम मुझसे झूठ बोल रहे हो। एक तमाचा खींचकर लगाऊंगी तुमको..। मैदान में जितने जगह की अनुमति दी गई थी, उससे ज्यादा ली गई और वो भी झूठ बोलकर।

दरअसल, मेडिकल काॅलेज के दद्दा मैदान में गरीब बच्चों के लिए फन फेस्टिवल मेले का आयोजन होना था। इसके लिए डीन ने भोपाल से आई संस्था को 45 दिन के लिए मैदान किराए पर दिया। बाद में पता चला कि इस मैदान को बिजनेस के लिए उपयोग किया जा रहा है। विवाद को देखते हुए फन फेस्टिवल मेले को निरस्त कर दिया गया।

एसडीएम के साथ डीन पहुंचीं मैदान में

मेडिकल मैनेजमेंट ने फन फेस्टिवल के लिए करीब 1000 फीट जगह दी थी, लेकिन मेला आयोजकों ने 5000 फीट पर टेंट लगा दिया। तीन दिन पहले डीन डॉक्टर गीता गुईन जब मौके पर गई थीं, तो उन्होंने आयोजकों को मना किया था कि जितनी अनुमति है, उतनी ही जगह टेंट लगाना। बावजूद भी मेला प्रबंधन ने जगह बढ़ा दी। यही नहीं, गरीब बच्चों के लिए लगाए जाने वाले मेले की आड़ में झूले लगा दिए।
शनिवार को एसडीएम पंकज श्रीवास्तव के साथ डीन डॉक्टर गीता गुईन यहां पहुंचीं। मैदान में टेंट देखकर वे भड़क गईं। कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। एक कर्मचारी जब डीन से बहस करने लगा।

एसडीएम पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि भेल जन सेवा संस्थान ने गलत जानकारी देकर मैदान को किराए पर लिया था। हकीकत सामने आने के बाद मेला कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। मेला आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द मैदान से सामान हटा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *