Sunday, July 27, 2025
MP

जबलपुर कलेक्टर ने तहसीलदार काे लगाई फटकार, निरीक्षण के दौरान व्यवस्था सुधारने के निर्देश

Jabalpur Collector reprimands Tehsildar, instructions to improve the system during inspection, Jabalpur, Jabalpur Collector, KAlluram News
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया।

जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना गुरुवार को रांझी तहसील कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति को देखा। इस दौरान कई तरह की लापरवाही पाए जाने पर तहसीलदार को फटकार भी लगाई। साथ ही, 6 कर्मचारियों के आधा दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने दायरा रजिस्टर और प्रकरणों का रखरखाव ठीक से नहीं करने के लिए प्रवाचक राजेन्द्र श्रीवास्तव को एक वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश जारी किए। तहसीलदार राजीव मिश्रा को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। कहा- रोजाना सुबह शासकीय कार्यों की नियमितता सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर दीपक सक्सेना करीब आधे घंटे तक तहसील कार्यालय में रहे। इस दौरान मौके पर शासकीय कार्य करवाने आए लोगों से भी बातचीत की। तहसीलदार को निर्देश दिए कि अगर कोई भी व्यक्ति शासकीय कार्य करवाने आता है, तो उसे परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *