भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में बारिश, डायवर्जन पुल बहने से जबलपुर-भोपाल मार्ग 5 घंटे बंद रहा
भोपाल। मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। ग्वालियर में सुबह इस मानसून सीजन की पहली बारिश हुई। जबलपुर, नर्मदापुरम और आसपास के जिलों में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर में भारी बारिश के आसार हैं।
डायवर्जन पुल बहा, जबलपुर-भोपाल मार्ग 5 घंटे बंद रहा
सोमवार-मंगलवार रात हुई तेज बारिश के कारण जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का डायवर्जन पुल पानी में बह गया। पुल के बह जाने से जबलपुर से भोपाल का संपर्क टूट गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 5 घंटे बाद नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
एक दिन पहले ही हुई जमकर बारिश
इससे पहले, सोमवार को 16 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश में 24 जून को मानसून मंडला जिले से MP में एंटर हुआ। दूसरे दिन मानसून पूरे मध्यप्रदेश में छा गया। पिछले 24 घंटे में उमरिया में 5.19 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। पचमढ़ी में 4.58, दतिया में 4.22, सिवनी में 3.1, मंडला में 2.74, सागर में 2.88, जबलपुर में 2.07 बारिश हुई।
तीन दिन भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
- 27 जून को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा में अति भारी बारिश। विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर में भारी बारिश की संभावना है।
- 28 जून को आगर, मंदसौर, गुना, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में भारी बारिश हो सकती है।
- 29 जून को शाजापुर और आगर जिले में अति भारी बारिश की संभावना। विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है।