Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

इंदौर बैंक में गार्ड ने ही करवाई थी लूट, CCTV में नकाब-रेनकोट पहने दिखा; एक बैंक कर्मचारी भी संदिग्ध

It was the guard who got the robbery done in Indore bank, seen wearing mask and raincoat in CCTV; A bank employee is also suspicious, Indore, PNB Bank Loot Updates, Kalluram News, Today Updates, Indore News
सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति बैंक का गार्ड बताया जा रहा है।

इंदौर। इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक लूट में पुलिस को बड़ा क्लू मिला है। इसमें बैंक का सिक्योरिटी गार्ड के शामिल होने के सबूत मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में गार्ड वही नकाब और रेनकोट पहने दिखा है, जो वारदात के वक्त लुटेरे ने पहने थे। गार्ड की पत्नी ने भी पति के होने की पुष्टि की है।

गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

बैंक लूटने वाले गार्ड अरुणसिंह है। वह सेना से रिटायर्ड है। पता चला है कि उस पर कर्ज था। बच्चों के स्कूल की फीस भी नहीं भर पा रहा था। वहीं, शराब पीने के कारण उसने जमा पूंजी भी खर्च कर दी थी।

It was the guard who got the robbery done in Indore bank

पता चला है कि बैंक लूटने के बाद उसने कर्ज के पैसे चुकाए। एक दिन पहले ही 50 हजार रुपए की टीवी भी खरीदा था। रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी नहीं मिली थी।

गौरतलब है कि इंदौर के स्कीम नंबर 54 में मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे PNB से एक बदमाश 6 लाख 64 हजार रुपए लूट ले गया था। चेहरे पर नकाब और रेनकोट पहने बदमाश ने बैंक के अंदर घुसकर 315 बोर की बंदूक से हवाई फायर किया। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और भाग निकला था।

It was the guard who got the robbery done in Indore bank

बाइक के नंबर से ट्रैस

लूट के बाद पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। मौके पर एक्टिव मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में लुटेरा दिखाई दिया। बाइक नंबर से ट्रेस करने पर वह निरंजन पुर होता हुआ पीछे के रास्ते हीरा नगर इलाके में घुसा। यहां से श्याम नगर होते हुए एक मकान में पहुंचा। यह मकान बैंक में ही सिक्योरिटी गार्ड अरुण सिंह का निकला।

फुटेज देखकर पत्नी ने की शिनाख्त

डीसीपी जोन-2 अभिनव विश्वकर्मा की टीम अरुण सिंह के घर तक पहुंची। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है। फिलहाल, हीरा नगर थाना क्षेत्र के ​श्याम नगर में रहता है। पुलिस को उसके घर से बैंक तक जाने और बैंक से घर आने तक के फुटेज मिले हैं।

पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो पत्नी को ग्रीन कलर की बाइक, नकाब और रेनकोट पहने फुटेज दिखाए। पत्नी ने फुटेज में अरुण के होने की पुष्टि की। मामले में एक अन्य बैंक कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

It was the guard who got the robbery done in Indore bank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *