Wednesday, November 13, 2024
MPNation

चौथी की स्टूडेंट को अमानवीय सजा, अंग्रेजी नहीं पढ़ पाने पर टीचर ने डंडे से पीटा, बाल खींचकर उखाड़े 

Inhuman punishment to fourth class student in betul , teacher beat him with a stick for not being able to read English, pulled out her hair, betul, kalluram news
लड़की ने पिता के साथ जनसुनवाई में शिकायत की।

बैतूल। बैतूल के सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने चौथी की छात्रा को अमानवीय सजा दी। टीचर ने छात्रा को डंडे से पीटा। उसके बाल खींचकर उखाड़ दिए। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अंग्रेजी नहीं पढ़ पाई। 9 साल की बच्ची के परिजन ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामला आमला ब्लॉक में खेड़ली बाजार प्राथमिक शाला का है। बच्ची के पिता ने बताया कि ‘करीब 15 दिन पहले स्कूल में पूर्णिमा साहू मैडम ने बच्ची को इंग्लिश की किताब पढ़ने के लिए कहा। वह नहीं पढ़ पाई। गुस्से में मैडम ने बच्ची के बाल खींचे, जिससे वे उखड़ गए। हम स्कूल गए, तो टीचर ने पिटाई से इनकार किया।

बच्ची के साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने टीचर के मारने की बात कही। आपत्ति जताई, तो स्कूल वाले समझौते का दबाव बनाने लगे। गांव के लोगों ने जनसुनवाई के बारे में बताया तो यहां शिकायत करने चले आए।

वहीं, आरोपी टीचर पूर्णिमा साहू का कहना है कि उन्होंने किसी बच्चे को नहीं मारा है।

अधिकारी बोले- टीचर ने अमानवीयता की

अधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से टीचर ने छात्रा से मारपीट की है, वह अमानवीय है। जन शिक्षा केंद्र के डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने कहा,कि ‘बच्ची से भी चर्चा की गई है। उसने मारपीट की बात कही है। टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *