Monday, July 7, 2025
MP

दीपनाखेड़ा सोसायटी में रसूखदारों को मिल रही खाद, छोटे किसान लगा रहे चक्कर

Influential people are getting fertilizer in Deepnakheda Society, small farmers are making rounds
दीपना खेड़ा सोसायटी में खाद वितरण में मनमानी की जा रही है।

सिरोंज (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले की दीपना खेड़ा सोसायटी में तीन दिन पहले डीएपी खाद आ गया है, लेकिन छोटे और गरीब किसानों को छोड़ रसूखदार किसानों को पहले खाद दिया जा रहा है। गरीब किसान तीन दिन से  दीपना खेड़ा सोसायटी पर लाइन में लगते हैं। शाम को उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ता है।

जब किसानों की शिकायत पर कालू राम की टीम मौके पर पहुंची, तो सोसायटी खाद वितरण में गड़बड़ी की जा रही थी। किसान मुन्नी बाई ,किसान फूल सिंह ,किसान सोनू राजपूत ,किसान केसरी सिंह ने बताया कि हम तीन दिन से रोज सोसायटी आ रहे हैं, पर खाद नहीं दिया जा रहा। दीपना खेड़ा के किसानों को जल्दी खाद दे दिया जा रहा है।

Influential people are getting fertilizer in Deepnakheda Society

बुजुर्ग महिला मुन्नी बाई जिसके हाथ में प्लास्टर लगा था, वह अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थी। शिकायत पर जब खबर कवरेज करना चाही, तो सोसायटी के कर्मचारी किशन रघुवंशी निवासी दीपना खेड़ा और उसके भाई गोपाल रघुवंशी ने रोका और धक्का मुक्की की। जब शिकायत थाना दीपना की गई, तब पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किया गया।

Influential people are getting fertilizer in Deepnakheda Society

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *