Monday, December 9, 2024
MPPoliticsUtility

सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन मेट्रो होगी शुरू, CM बोले- दोनों शहरों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बेहतर

Indore-Ujjain Metro Will Start Before Sinhasth 2028
इंदौर का प्रभारी मंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहली बैठक ली।

इंदौर। सीएम डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ (2028) से पहले इंदौर-उज्जैन मेट्रो शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही वंदे ब्रॉडगेज पर भारत मेट्रो भी चलाई जाएगी, जो 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

सीएम ने रविवार को इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मालवा के उज्जैन, इंदौर, देवास, धार का कुछ हिस्सा मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में डेवलप होगा।

इंदौर जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद सीएम ने यहां पहली बैठक ली। सीएम ने कहा कि मेट्रोपोलिटन सिटी को लेकर चार महानगरों की आउटलाइन बनाई गई है। सबसे अच्छी स्थिति में इंदौर, उज्जैन समेत अन्य शहरों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट आई है।

Indore-Ujjain Metro Will Start Before Sinhasth 2028

सीएम बोले- सरकार अच्छे काम को लेकर आगे बढ़ेगी

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में सीएम ने विकास को लेकर कई बिंदुओं पर बात करने के साथ ही सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में विस्तार योजना में रेल मार्ग, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग, औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र खास हैं। बैठक में शहरी और ग्रामीण निकाय के बीच तालमेल, प्रशासन की सुविधा के अनुसार विकास सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

एलिवेटेड ब्रिज की जगह 6 छोटे-छोटे ब्रिज बनाए जाएंगे

बैठक में इंदौर में LIG से नवलखा तक प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज को लेकर फैसला लिया गया है। फिजिबिलिटी सर्वे में एलिवेटेड कॉरिडोर की उपयोगिता केवल 3 फीसदी आने के बाद इसे नहीं बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जगह अहम चौराहों पर छह छोटे-छोटे ब्रिज बनाए जाएंगे।

Indore-Ujjain Metro Will Start Before Sinhasth 2028

बैठक में मेयर पुष्यमित्र भार्गव के अनुरोध पर 29 गांवों के विकास के लिए कार्ययोजना विशेष फंड (Action Plan Special Fund), विशेष अनुमति और नजूल की जमीन नगर निगम को हैंडओवर करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी। पश्चिमी रिंग रोड (चंदन नगर) को लेकर भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कान्ह नदी की सफाई को लेकर कहा कि काम दिखना भी चाहिए। मंत्री तुलसी सिलावट ने सांवेर की रोड और दूसरे मुद्दे उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *