Sunday, July 27, 2025
MPNationUtility

इंदौर लगातार 7वीं बार सबसे क्लीन सिटी, भोपाल को देश का 5वां सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड

Indore is the cleanest city for the 7th time in a row, Bhopal has been awarded the 5th cleanest city in the country, indore, bhopal, Sanitation Survey-2023, MP news, today updates, kalluram news, स्वच्छता सर्वेक्षण-2023
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड प्राप्त किया।

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में लगातार सातवीं बार इंदौर को सबसे क्लीन सिटी का खिताब मिला है। इसके साथ ही, सूरत को भी पहली बार क्लीन सिटी चुना गया है। मप्र को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड मिला है। वहीं, भोपाल देश का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नई दिल्ली के भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर में ये अवॉर्ड सीएम डॉ. मोहन यादव को प्रदान किए।

भोपाल को देश के पांचवें सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड महापौर मालती राय ने लिया।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह बोले- दूसरे शहर भी सीख रहे

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने निगम के सभी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों से कहा कि इंदौर से देश के अन्य शहर भी सीख रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सूरत ने भी देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवॉर्ड प्राप्त किया है। मेरे निगम आयुक्त रहते इंदौर में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, कूड़े पहाड़ हटाने, ड्राय सेग्रीगेशन प्लांट लगाने, गीले कचरे से बॉयो सीएनजी गैस बनाने जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

Indore is the cleanest city for the 7th time in a row, Bhopal has been awarded the 5th cleanest city in the country, indore, bhopal, Sanitation Survey-2023, MP news, today updates, kalluram news, स्वच्छता सर्वेक्षण-2023
भोपाल को देश का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर का खिताब दिया गया है। अवॉर्ड महापौर मालती राय ने लिया।

पूर्व CM शिवराज सिंह बोले- सातवें आसमान पर इंदौर

स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपन का इंदौर… स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर अत्यंत प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूँ। इंदौर ने जनभागीदारी तथा जनसहयोग से स्वच्छता में नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए सभी इंदौरवासियों, स्वच्छता मित्रों, नगर निगम के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। आपके समर्पण, निष्ठा तथा कर्तव्यपरायणता ने इंदौर और मध्यप्रदेश का पूरे देश में मान बढ़ाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वच्छ भारत संकल्प को इंदौर और पूरा मध्यप्रदेश साकार कर रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- इच्छाशक्ति का परिणाम

मुस्कुराइए आप मध्य प्रदेश में हैं…। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह मध्य प्रदेश की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहरों को, अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए हैं।

सबसे स्वच्छ शहर

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर 1- इंदौर (मध्यप्रदेश) 2- सूरत (गुजरात) 3- नवी मुंबई (महाराष्ट्र)

एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये टॉप-3 शहर
1-सासवड (महाराष्ट्र)
2-पाटन (छत्तीसगढ़)
3- लोनावाला (महाराष्ट्र)

मप्र ने इस बार भारत के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड जीता है। ये पुरस्कार सीएम मोहन यादव ने ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ को तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला।

महाराष्ट्र को राज्य की श्रेणी में स्वच्छता का पहला पुरस्कार मिला।

मप्र का महू सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट

मप्र के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड डायरेक्टर जनरल जीएस राजेश्वरन ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *