Monday, July 28, 2025
MP

इंदौर BJP विधायक और निगम अफसर के बीच कहासुनी, MLA बोले- हम सबको ठीक करने में सक्षम

Indore: Clash between BJP MLA and corporation officer, MLA said - We are capable of fixing everything, Indore, Kalluram News, Golu Shukla, Indore Nagar Nigam

इंदौर। इंदौर के भाजपा विधायक और नगर निगम अफसर के बीच कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि फोन पर निगम के जोन अफसर ने विधायक से अभद्रता की। इसी को लेकर विधायक शनिवार को महापौर पुष्य मित्र भार्गव से मिलने पहुंचे। उन्होंने अफसर पर कार्रवाई की मांग की। महापौर ने जांच के निर्देश दिए हैं।

इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि हमने किसी की शिकायत नहीं की है। हम खुद ही सक्षम हैं सबको ठीक करने के लिए..। हम तो क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में महापौर से मिलने पहुंचे थे।

महापौर बोले- अभद्रता की बात पता चली है

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधायक से अभद्रता के मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार इंदौर-3 के बीजेपी विधायक शुक्ला ने किसी काम की जानकारी को लेकर ZO नदीम खान को फोन किया था। दावा किया गया है कि खान ने उन्हें जानकारी देने से मना कर दिया। यह भी कहा कि आप मुझसे जानकारी लेने की पात्र नहीं है।

अफसर ने फोन नहीं उठाया

इस मामले में जोनल अफसर खान से चर्चा की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है। इधर, नगर निगम कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई कि खान का पैर फ्रेक्चर है और वे 15 दिन से उपलब्ध नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *