Saturday, December 7, 2024
MPCRIME

Ujjain में 6 लाख रुपए में दी थी पति की हत्या की सुपारी, पत्नी-भांजी ने रची साजिश

In Ujjain, the wife had given contract for the murder of a businessman for 6 lakh rupees, in Ujjain they used to suspect each other, Ujjain, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder Opended
पुलिस ने आरोपी गोपाल चाैधरी और मिश्रीलाल की पत्नी कृष्णाबाई और भांजी माया को गिरफ्तार किया है।

उज्जैन। Ujjain में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की हत्या में उसकी पत्नी और भांजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने 6 लाख रुपए में सुपारी दी थी। पूछताछ में पता चला है कि व्यापारी और उसकी पत्नी एक-दूसरे पर शक करते थे। 

पुलिस ने मामले में मिश्रीलाल की पत्नी कृष्णाबाई (45), भांजी माया, सुपारी लेने वाले गोपाल चौधरी को गिरफ्तार किया है, जबकि हमलावर करण सोलंकी फरार है। 

घर में घुसकर की थी हत्या

शनिवार सुबह जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में मिश्रीलाल राठौर (58) को चाकू से गोद दिया गया। सुबह करीब 8 बजे मॉर्निंग वॉक से लौटे। घर का गेट खोलते ही घर में पहले से छिपे बैठे आरोपी ने हमला कर दिया। चाकू व्यापारी के पेट और कंधे पर लगा। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। मिश्रीलाल राठौर की जूना सोमवारिया में पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से शॉप है। नीचे दुकान, ऊपरी फ्लोर पर मकान है।  

In Ujjain the wife had given contract for the murder of a businessman for 6 lakh rupees, in Ujjain they used to suspect each other, Ujjain, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder Opended
व्यापारी मिश्रीलाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

Ujjain में व्यापारी को चाकू से गोदा

पत्नी के कॉल डिटेल से खुलासा

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार शाम मामले के खुलासा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पता चला कि मिश्रीलाल की पत्नी कृष्णाबाई और उसकी भांजी माया दूसरे मकान में अलग रहते हैं। जूनी सोमवारिया वाले मकान में मिश्रीलाल और उसका बेटा लोकेश राठौर रहते हैं। 

शक के आधार पर पुलिस ने कृष्णाबाई की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें गोपाल चौधरी का नंबर मिला। पता चला कि वारदात के समय दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। पुलिस ने कृष्णाबाई से पूछताछ की, तो उसने वारदात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर मिश्रीलाल की भांजी माया और गोपाल चौधरी काे भी पकड़ा। 

In Ujjain the wife had given contract for the murder of a businessman for 6 lakh rupees, in Ujjain they used to suspect each other, Ujjain, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder Opended
एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

घर की दूसरी चाबी दी, रची हत्या की साजिश

पूछताछ में आरोपी ने बताया, कृष्णाबाई आंजना बस्ती का रहने वाला गोपाल चौधरी से मिली। उसे 6 लाख रुपए में पति की हत्या की सुपारी दी। एक लाख रुपए एडवांस भी दिए। गोपाल चौधरी ने हमले के लिए हिंगोरिया के रहने वाले बदमाश करण सोलंकी को पेटी कॉन्ट्रेक्ट दे दिया। उसे 10 हजार रुपए एडवांस भी दिए। 

उसने ही घर के मुख्य चैनल गेट की दूसरी चाबी गोपाल चौधरी को दी थी। इसके बाद गोपाल ने करण को चाबी दे दी। कृष्णाबाई ने ही शेड्यूल बताया। उसी ने हत्या के लिए समय तय किया था। उसी ने हत्या का प्लान बनाया था।  

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को MP हाईकोर्ट का नोटिस

पति-पत्नी के बीच थी अनबन

पुलिस के मुताबिक मिश्रीलाल राठौर और उसकी पत्नी कृष्णाबाई के बीच अनबन चल रही थी। दोनों की एक-दूसरे पर शक करते थे। मिश्रीलाल पत्नी से दूसरे मकान को भी खाली कराना चाहता था, इसलिए पति की हत्या की साजिश रच डाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *