सागर में पारिवारिक विवाद में माता-पिता की सब्बल मार कर हत्या, लाश के पास बैठा मिला बेटा

सागर। सागर में युवक ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर डाली। इसके बाद आरोपी लाशों के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद बतया जा रहा है।
वारदात बुधवार रात देवरी थाना इलाके के धुलतरा गांव की है। पुलिस के मुताबिक गणेश सेन (55) अपनी पत्नी शांतिबाई सेन (52) के साथ टिकरिया चौराहे के पास रहते थे। रात में किसी बात को लेकर छोटे बेटे शिवराज सेन से विवाद हो गया। गुस्से में शिवराज ने पिता को सब्बल मार दिया। बीच–बचाव करने आई मां शांतिबाई पर भी हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में दोनों जमीन पर गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। डायल 112 को भी फोन किया।
In Sagar parents were murdered with axes in a family dispute
घर के बाहर सड़क पर पड़े मिले शव
देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर के बाहर सड़क पर दंपती के शव पड़े थे। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी भी सब्बल लेकर दोनों शवों के पास बैठा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
In Sagar parents were murdered with axes in a family dispute

 
							 
							