छुटि्टयाें में स्कूल बंद, फिर भी बांट रहे मिड डे मील; MP में शाला प्रभारी अपलाेड कर रहे जानकारी; केंद्र सरकार ने पकड़ी गड़बड़ी
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग का अजब कारनामा सामने आया है। प्रदेश के 23 जिलों में ग्रीष्म अवकाश के दौरान बंद स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील बांट दिया गया। यही नहीं, इसका डाटा मध्याह्न भोजन के पोर्टल पर लगातार अपलोड किया जा रहा है। गड़बड़ी पकड़ाने पर केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। केंद्र ने शाला प्रभारियों पर एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कलेक्टरों को भी पत्र भेजकर इसकी जांच कराने के लिए कहा है।
मध्यप्रदेश समेत देशभर के स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश चल रहा है। 1 मई से स्कूल बंद हो गए, जो 15 जून के बाद खुलेंगे।
In MP Schools closed during holidays still distributing mid-day meals
जिला पंचायत CEO को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम के अंतर्गत पोर्टल के माध्यम से मध्याह्न भोजन वितरण की रिपोर्टिंग की जाती है। पीएम पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के राज्य समन्वयक ने खुलासा होने के बाद 16 मई को संबंधित जिलों के सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हैं। इस अवकाश अवधि में पीएम पोषण का वितरण नहीं किया जाना है।
कमलनाथ बोले- नर्सिंग घोटाले ने करप्शन के रिकॉर्ड तोड़े
पत्र में कहा गया है कि इसके बाद भी संबंधित जिलों के शाला प्रभारियों ने अवकाश अवधि में मध्याह्न भोजन वितरण की रिपोर्टिंग एएमएस पोर्टल पर की है। यह गलत है। इसके लेकर केंद्र सरकार ने भी नाराजगी जताई है। इसलिए गलत रिपोर्टिंग करने वाले शाला प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। इसकी जानकारी पीएम पोषण शक्ति निर्माण परिषद को दी जाए।
In MP Schools closed during holidays still distributing mid-day meals
इन जिलों में मिली गड़बड़ी
23 जिलों में बड़वानी, सतना, रायसेन, भिंड, गुना, जबलपुर, आगर मालवा, दमोह, झाबुआ, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल और डिंडोरी शामिल हैं। इसके अलावा नरसिंहपुर, रतलाम, सागर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी और टीकमगढ़ में भी मध्याह्न भोजन बांटने की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जा रही है।