Friday, October 31, 2025
MPCRIME

गैंगरेप के आरोपी ने पीड़िता के पिता को किया किडनैप, मऊगंज में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

In Mauganj the gang rape accused kidnapped the victim's father
रात में लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

In Mauganj the gang rape accused kidnapped the victim’s father

मऊगंज। मऊगंज में गैंगरेप के बाद आरोपी ने पीड़िता के पिता को किडनैप कर लिया। साथियों के साथ आरोपी स्कॉर्पियो से पिता को उठा ले गया। घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

घटना शनिवार रात 9 बजे की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही पंकज सोनी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है।  

सूचना मिलते ही मऊगंज एएसपी विक्रम सिंह और एसडीओपी सची पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।

रात करीब 2 बजे तक प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर डटी रही। रात करीब ढाई बजे लोगों की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों मे रास्ता खोल दिया।

पुलिस ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। रीवा से अतिरिक्त पुलिसबल बुलाया गया है।

In Mauganj the gang rape accused kidnapped the victim’s father

In Mauganj the gang rape accused kidnapped the victim's father
रात ढाई बजे आश्वासन के बाद लोग माने।

दो लोगों ने किया था नाबालिग से दुष्कर्म

15 अगस्त 2025 को नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया था। करीब एक हफ्ते बाद आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर आई नाबालिग ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि उन्हीं आरोपियों में से एक पंकज सोनी ने अब पीड़िता के पिता का अपहरण किया है।

In Mauganj the gang rape accused kidnapped the victim’s father

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *