खंडवा में 7000 एकड़ जंगल पर कब्जा कर उगाई फसल ट्रैक्टर चलाकर रौंदी, वन विभाग 400 जवान रहे तैनात

खंडवा। खंडवा में वन विभाग ने जंगल की जमीन पर कब्जे को हटाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को 400 जवानों के साथ वन विभाग की टीम ने जंगल की 7 हजार एकड़ जमीन पर उगाई गई सोयाबीन और मक्का की फसल को हटाया जा रहा है। फसल को टीम ने ट्रैक्टर चलाकर रौंद दिया। ये फसल जंगल माफिया ने जमीन पर कब्जा कर उगाई थी।
सुबह करीब 8 बजे से वन विभाग की टीम नाहरमाल सेक्टर के जंगल पहुंची। यहां अवैध रूप से उगाई गई फसलों पर जेसीबी चलवाई। कार्रवाई के दौरान राजस्व और पुलिस अफसरों मौजूद रहे।
In Khandwa crops grown on 7000 acres of forest were captured and trampled by tractors
जंगल से कब्जा हटाने में लगेंगे दो से तीन दिन
टीम को बारिश की वजह से दिक्कत भी आ रही है। जमीन को पूरी तरह कब्जा मुक्त करने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। खेत बन चुके जंगल में जेसीबी मशीनों से खंतियां और गड्ढे खोदे जा रहे हैं। फसल को ट्रैक्टर चलाकर रौंदा जा रहा है।

10 हजार एकड़ जंगल पर माफिया का कब्जा
जिले में करीब 10 हजार एकड़ जंगल पर माफिया का कब्जा है। सबसे ज्यादा अतिक्रमण नाहरमाल में ही है। यहां दो साल पहले 7 हजार एकड़ के जंगल को खेत बना दिया गया। माफिया ने इस साल सोयाबीन और मक्का की फसल लगाई है।
फोर्स देख अतिक्रमणकारी भाग गए
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स ले जाया गया है। यही वजह है कि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी भी नजर नहीं आए। ग्रामीणों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए ट्रैक्टर उपलब्ध कराए। डीएफओ राकेश डामोर, एसडीएम बजरंग बहादुर, फॉरेस्ट एसडीओ संदीप वास्कले, तहसीलदार महेश सोलंकी मौके पर मौजूद रहे।
In Khandwa crops grown on 7000 acres of forest were captured and trampled by tractors
गड्ढों में डालेंगे सीड बॉल, ताकि दोबारा पनप सके जंगल
वन विभाग की टीम ट्रैक्टरों से फसल को नष्ट करने में लगी है। जेसीबी और पोकलेन मशीनों से खंतियां खोदी जा रही हैं। नालानुमा खंती खोदने का मकसद माफिया को जंगल में प्रवेश से रोकना है। जंगल के अतिक्रमण मुक्त होते ही खंतियों और गड्ढों में सीड बॉल डाले जाएंगे। डीएफओ राकेश डामोर का कहना है कि शासन स्तर पर सीड बॉल और तार फेंसिंग आदि को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। बजट मंजूर हो चुका है।