Sunday, July 27, 2025
MP

जबलपुर में रुपए दोगुने करने का लालच देकर नकली नोट थमाने वाले दो ठग गिरफ्तार; 7.5 लाख के नकली नोट बरामद

In Jabalpur, two thugs who handed over fake notes luring them to double the money, arrested; Fake notes worth Rs 7.5 lakh recovered, Jabalpur, Kalluram News, Fraud, Today Updates
पुलिस ने साढ़े सात लाख के नकली नोट बरामद किए हैं।

जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने ऐसे जालसाज का गिरोह का खुलासा किया है, जो असली रुपए लेकर नकली नोट थमा देते थे। लार्डगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यादव कॉलोनी पुलिस चौकी को अमित बर्मन ने शिकायत की थी कि 1 मार्च को वह दुकान पर था। इसी दौरान दो लोग आए। कहा कि हम लोग पल भर में काले रंग के कागज को असली नोट में बदल सकते हैं। दोनों युवकों ने डेमो भी बताया। कागज को नोट में बदल दिया गया। अमित को शंका हुई, तो तुरंत लार्डगंज थाना पुलिस को सूचना दी।

इस पर सीएसपी रितेश कुमार शिव के निर्देश पर तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस ने गोपाल अवस्थी समेत मलखान नायक और नितिन सेन को गिरफ्तार किया। उसके पास से साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।

आरोपी को पकड़ाने के लिए बिछाया जाल

अमित आरोपियों को 50 हजार रुपए कन्वर्ट करवाने के लिए तैयार हो गया। 4 मार्च को अमित तय स्थान जीरो डिग्री पर 50 हजार रुपए लेकर पहुंच गया। यहां गोपाल अवस्थी के साथ मलखान नायक, किशोर और नितिन मिल गए। आरोपी भोले-भाले लोगों को रुपए दोगुने करने का लालच दिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नेपाल से कागज लेकर आते थे। जबलपुर में नकली नोट बनाते थे। पुलिस ने गोपाल और नितिन को गिरफ्तार किया है।

सीएसपी रितेश कुमार शिव  ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जबलपुर में नकली नोट बनाने का गिरोह संचालित हो रहा है। लार्डगंज थाना पुलिस ने गोपाल अवस्थी, नितिन को गिरफ्तार कर उनके पास से 100, 200, 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ ही, आयोडीन, गोंद और पाउडर जब्त किए हैं। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *