Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पथराव, गाड़ियां जलाई; 8 थानों का फोर्स तैनात 

In Jabalpur two parties clashed over children's dispute, pelted stones, burnt vehicles; Force deployed from 8 police stations, jabalpur, Kalluram News, Crime, Today Updates
जबलपुर में रात में लोग सड़क पर आ गए।

जबलपुर। जबलपुर में रविवार आधी रात बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दाेनों पक्षों से करीब 100 से ज्यादा लोगों ने पथराव किया। तीन गाड़ियों में आग लगा दी। 

हालात बिगड़ने पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। स्थिति काे काबू में करने के लिए आठ थानों का पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। सोमवार सुबह 4 बजे तक हालात पर काबू पाया जा सका। एहतियातन सुबह 6 बजे तक पुलिस बल तैनात रहा। पथराव में कुछ लोगों को चोट आई है। वहीं, एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। 

पुलिस के मुताबिक, उपद्रव के दौरान प्राथमिकता भीड़ को तितर-बितर करने की थी। वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। 

In Jabalpur two parties clashed over children’s dispute

In Jabalpur two parties clashed over children's dispute, pelted stones, burnt vehicles; Force deployed from 8 police stations, jabalpur, Kalluram News, Crime, Today Updates
सुबह 6 बजे तक इलाके में फोर्स तैनात रहा।

लोग घरों के अंदर भागे, पुलिस पर भी पथराव

रविवार रात उड़िया मोहल्ले के लड़के छोटी ओमती के पास घूम रहे थे। यहां सोनकर मोहल्ले के लड़के भी टहल रहे थे। किसी बात पर दोनों पक्षों के लड़कों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। पता चलते ही दोनों मोहल्ले के लोग इकट्‌ठा हो गए। दोनों ओर से पत्थर फेंके गए। मोहल्ले के लोग घबराकर अपने घरों में भागे।

पथराव में कई गाड़ियों के शीशे-हेडलाइट्स भी टूट गईं। ओमती थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों की संख्या ज्यादा थी। इसके बाद आसपास के थानों से भी पुलिस को बलाया गया। पुलिस पर भी पथराव किया गया। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा।

In Jabalpur two parties clashed over children’s dispute

सीसीटीवी चेक किए जाएंगे

एएसपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक कर पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है। जल्द ही, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब हालात सामान्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *