जबलपुर में चाकूबाजी के चश्मदीद दो बच्चों की हत्या कर तालाब में फेंका, पुलिस बोली- नहाते समय डूबे

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में दो बदमाशों ने शुक्रवार रात मजदूर पर चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि घटना के चश्मदीद दो बच्चों की भी आरोपी ने हत्या कर शव तालाब में फेंक दिए।
घायल मजदूर को रात में जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। रात में ही दोनों बच्चों को भी मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तिलवारा थाने की पुलिस का कहना है कि मजदूर के बयान सही नहीं हैं। बच्चे नहाते समय तालाब में डूबे हैं।
In Jabalpur two children who witnessed the knife attack were murdered and thrown into the pond
पुराने विवाद में चाकू से हमला
देवरी गांव में रहने वाले टावल सिंह ने बताया कि वह गुटखा लेने दुकान जा रहा था। गांव के ही नीरज राय और आकाश पटेल उसे रोक कर गाली-गलौज करने लगे। इतने में आकश ने हाथ पकड़ लिए, नीरज ने चाकू से पीठ पर वार किए। उनके बीच पुरानी विवाद को लेकर रंजिश है।
In Jabalpur two children who witnessed the knife attack were murdered and thrown into the pond
गांव के ही प्रतीक सिंह ठाकुर (11) और आसमान भूमिया (10) ने देख लिया, तो बदमाश बोले कि इन्हें भी मारेंगे। उन्हें तालाब में फेंक दिया। टावल की पत्नी पुष्पा बाई ने बताया कि प्रतीक उनके रिश्तेदार का बेटा था। पुष्पा का कहना है कि दोनों बदमाशों ने पहले भी पति पर हमला किया था। इसकी शिकायत तिलवारा थाने में की थी।
पुलिस बोली- बच्चे भैंस चराने तालाब पर गए थे
तिलवारा थाने के एसआई अभिषेक कुमार का कहना है कि दोनों घटना देवरी गांव में हुई है, यह सच है, लेकिन घटना अलग-अलग हैं। जिन दो बच्चों की मौत हुई है, वे भैंस चराने गांव से लगे तालाब पर गए थे। वहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गए। टावल सिंह की नीरज और आकाश से रंजिश है। यही वजह है कि वह अपने साथ हुई घटना को बच्चों की मौत से जोड़ रहा है।
In Jabalpur two children who witnessed the knife attack were murdered and thrown into the pond