Wednesday, December 11, 2024
MPCRIME

जबलपुर में छोटे ने मंझले भाई को चाकू मारा, अस्पताल में मौत; मां से मारपीट करने पर किया हमला

In Jabalpur the younger one stabbed the middle brother, died in the hospital; Attacked for assaulting mother, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder
अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा बनाया।

जबलपुर। जबलपुर में छोटे भाई ने मंझले भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। बीच-बचाव में बड़ा भी घायल हुआ है। मंझले भाई ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी इससे गुस्साए आरोपी ने हमला कर दिया। घटना बुधवार देर रात गोरखपुर थाना के मंडावा बस्ती की है।

मांडवा बस्ती में तीन भाई- सूरज, अभिषेक और अमन अपनी मां के साथ रहते थे। बुधवार रात करीब 11:30 बजे अभिषेक और अमन नशे में धुत होकर घर पहुंचे। दोनों में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। सबसे बड़े भाई सूरज ने दोनों भाइयों को अलग करने की कोशिश की।

बीच-बचाव में अभिषेक ने अपनी मां पर हाथ उठा दिया। इस पर अमन किचन से चाकू उठा लाया। अभिषेक के सीने में घोंप दिया। सूरज को भी चाकू लगा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अमन भाग निकला।

In Jabalpur the younger one stabbed the middle brother

पल्लेदारी करते थे तीनों

तीन भाइयों में सबसे बड़ा सूरज, फिर अभिषेक और अमन हैं। तीनों ही भाई पल्लेदारी का काम किया करते हैं। कुछ दिन पहले अभिषेक की पत्नी छोड़कर चली गई है। अभिषेक ने घर पहुंचकर मां से विवाद किया था। बड़े भाई सूरज ने समझाया। विवाद शांत होने पर वह जाकर सो गया था।

थोड़ी देर के बाद अभिषेक ने फिर मां राधा बाई के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। यह सुनते ही छोटा भाई अमन पहुंचा और मंझले भाई को समझाने लगा, लेकिन जब विवाद ज्यादा बढ़ गया, तो अमन ने अभिषेक को चाकू मार कर हत्या कर दी।

In Jabalpur the younger one stabbed the middle brother

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *