Monday, July 28, 2025
MPCRIME

जबलपुर में तहसीलदार ने दंपती को पीटा, मोबाइल भी तोड़ा; आरोप- राशनकार्ड बनवाने की बात पर भड़के

jabalpur 6 1

जबलपुर। जबलपुर में दंपती ने शहपुरा तहसीलदार रविंद्र पटेल पर केबिन में पिटाई का आरोप लगाया है। दंपती का कहना है कि तहसीलदार ने महिला को थप्पड़ मारे। उसकी गर्दन पकड़ ली। मोबाइल भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। शनिवार को एएसपी से भी इसकी शिकायत की है। पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।

महिला राशन कार्ड बनवाने के लिए एक महीने से चक्कर लगा रही है। यह बात जब तहसीलदार से कही, तो वे भड़क गए। अफसर ने आरोप को खारिज किया है। उनका कहना है कि वह दंपती को नहीं जानते।

मामला जबलपुर की शहपुरा तहसील का है। पूजा बर्मन (26) शहपुरा के रमखरिया गांव की रहने वाली है। पूजा और उसके पति बालकिशन बर्मन ने पूरी घटना बताई।

महिला ने बताई पूरी कहानी

पूजा बर्मन ने बताया- राशन कार्ड नहीं होने से अनाज नहीं मिलता। बाजार से महंगा अनाज खरीदना पड़ता है। गांव के सरपंच, सचिव के माध्यम से फाॅर्म जमा किया था। बावजूद राशन कार्ड नहीं बना, तो तहसील कार्यालय आए। यहां जल्द बनाने का आश्वासन दिया गया। करीब एक महीने से टालमटोल कर रहे हैं। शुक्रवार को भी दोनों बच्चों के साथ आए।

तहसीलदार रविंद्र पटेल के केबिन में शिकायत करने पहुंच गए। तहसीलदार से पूछा कि एक महीने से चक्कर काट रहे हैं। हमारा न मकान है और न जमीन, इसके बाद भी राशन कार्ड नहीं बना रहे हैं आप…। इतना सुनते ही साहब भड़क गए। केबिन का दरवाजा लगाया। पति को जमकर पीटने लगा। बीच-बचाव करने  मैं गई, तो मेरा भी हाथ पकड़ लिया। मेरा मोबाइल छीनकर पटक दिया। बीच-बचाव में मेरे हाथ पर भी खरोंच आई है। तहसीलदार साहब के पास उनके बाबू बैठे थे। उन्होंने कहा- साहब, मोबाइल पानी में फेंक दो, जिसके बाद उन्होंने पानी में मोबाइल डाल दिया। 

In Jabalpur, Tehsildar beat the couple, also broke their mobile; Allegation- Enraged over the issue of getting a ration card made, Kalluram News, Jabalpur, Today Updates, Mp News
मारपीट की घटना के बाद तहसील कार्यालय पर हंगामा भी किया गया।

मेरी गर्दन पकड़ ली, पत्नी को थप्पड़ जड़े
बालकिशन बर्मन ने बताया कि राशन कार्ड के लिए जैसे ही बात की, तो तहसीलदार गुस्सा हो गए। उन्होंने मेरी गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया। पत्नी पूजा के दोनों हाथ पकड़े और थप्पड़ जड़ दिए। मैनें बचाने की कोशिश की, तो मुझे भी मारा। दो महीने पहले किश्त से 15 हजार रुपए में मोबाइल लिए थे, उसे भी पटक दिया। बालकिशन ने बताया कि बड़ी मुश्किल से मोबाइल खरीद पाए थे।

तहसील कार्यालय पर हंगामा

यह बात गांव में पता चली, तो तहसील कार्यालय में भीड़ इकट्‌ठा हो गई। यहां तहसीलदार रवीन्द्र पटेल के खिलाफ हंगामा करने लगे। सूचना पर शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने ले गई।

पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया है। एसआई दीपू सिंह का कहना है कि घटना का जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के दे दी गई है। महिला ने बताया कि राशन कार्ड के लिए वह कई दिनों से चक्कर लगा रही थी, लेकिन राशन कार्ड नहीं बनाया गया, उल्टा मारपीट की गई।

तहसीलदार बोले- मुझे जानकारी नहीं
दैनिक भास्कर ने तहसीलदार रविंद्र पटेल से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि मेरे खिलाफ जो भी शिकायत दर्ज करवाई गई है, वह झूठी है, क्योंकि मैं दंपती को जानता भी नहीं हूं। तहसीलदार का कहना है कि ऑफिस में रोजाना कई आवेदन आते है, जो विधि के अनुसार होता है, उस पर कार्रवाई की जाती है। मैं पूजा बर्मन का मोबाइल क्यों तोड़ूंगा? क्यों उन्हें मारूंगा, जबकि मैं उन्हें जानता तक नहीं।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि जानकारी मिली है कि रमखिरिया गांव की रहने वाली पूजा और उसके पति ने शहपुरा थाने में तहसीलदार के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है। मामले की जांच थाना प्रभारी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *