Wednesday, December 17, 2025
MP

जबलपुर में नौवीं की छात्राएं डूबीं, भदभदा स्पॉट पर पिकनिक मनाने गई थीं; डर के मारे दोस्तों ने घर नहीं बताया 

In Jabalpur ninth-grade students drowned while picnicking at Bhadbhada beach
हादसे में श्रुति यादव और देवांशी कोरी की मौत हो गई।

जबलपुर। जबलपुर में नौवीं की दो छात्राओं की पानी में डूबने से मौत हो गईं। दोनों मंगलवार को अपनी सहेलियों के साथ स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वे भदभदा पिकनिक स्पॉट चली गईं। बुधवार को सर्चिंग के दौरान दोनों का शव मिला है।

पुलिस ने बताया कि चारों छात्राओं में श्रुति यादव, देवांशी कोरी, प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे शामिल थीं। वह केंद्रीय विद्यालय खमरिया की छात्राएं हैं। शाम को जब फॉल के पास घूम रही थीं, तभी श्रुति और देवांशी का अचानक पैर फिसल गया। वे गहरे पानी में जा गिरीं। प्रतिज्ञा और आयुषी उस समय पास ही दूसरे स्थान पर घूम रही थीं। उन्हें हादसे की जानकारी नहीं लगी।

In Jabalpur ninth-grade students drowned while picnicking at Bhadbhada beach

डर के मारे बिना बताए घर लौटी सहेलियां

जब दोनों सहेलियां काफी देर तक नहीं दिखीं, तो प्रतिज्ञा और आयुषी डर के कारण बिना बताए घर लौट आईं। देर शाम तक जब श्रुति और देवांशी घर नहीं पहुंचीं, तो परिजन ने तलाश शुरू की। पूछताछ करने पर पता चला कि चारों भदभदा पिकनिक स्पॉट गई थीं।

दूसरे दिन मिले दोनों के शव

परिजनों ने मंगलवार रात रांझी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुधवार सुबह गोताखोरों की मदद से पानी में तलाशी की। इस दौरान करीब सुबह 11.30 बजे एक छात्रा श्रुति यादव का शव पत्थरों में फंसा मिला, जबकि दूसरी छात्रा देवांशी कोरी का शव दोपहर करीब 1 बजे मिला।

रांझी थाना में पदस्थ एसआई मयंक यादव ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी तरह की कहासुनी हुई थी या यह हादसा था।

दोनों सहेलियां प्रतिज्ञा और आयुषी सदमे में हैं। फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

In Jabalpur ninth-grade students drowned while picnicking at Bhadbhada beach

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *