Saturday, December 7, 2024
MP

जबलपुर में बेन समाज लोग नगर निगम के बाहर धरने पर बैठे 

In Jabalpur, Ben Samaj people sat on strike outside the Municipal Corporation, Jabalpur, Kalluram News, Nagar Nigam
बेन समाज के लोगों ने निगम के गेट पर बैठकर धरना दिया।

जबलपुर। जबलपुर के नगर निगम गेट पर बेन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने महापौर के खिलाफ नारेबाजी भी की।

दरअसल, पदाधिकारियों ने बताया कि मार्च महीने की शुरुआत महापौर से मिलने के लिए समय मांगा गया था। उनके पीए ने आवेदन लेकर फोन करने की बात कही। आठ दिन बाद फोन लगाया गया, तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया। ऐसा लग रहा है कि छोटे समाज को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है।

पदाधिकारियों का कहना है कि महापौर की मांग थी कि समाज हित को लेकर बेन समाज के समस्त कार्यक्रम किए जाने के लिए भूमि की मांग की गई है। जिसमें एक भवन निर्माण हो सके, जिसमें समाज के युवक-युवतियों के विवाह और अन्य कार्यक्रम हो सकें। पदाधिकारियों ने महापौर के नाम ज्ञापन भी दिया। उनका कहना है कि मांगाें पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *