Friday, December 13, 2024
MPCRIME

जबलपुर में युवक ने गर्लफ्रेंड के घर की खुदकुशी, युवती ने कहा- आराम करने का कहकर चाबी ले गया था

In Jabalpur a young man committed suicide at his girlfriend's house, the girl said - he had taken the keys after asking her to take rest, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Commite Suicide
प्रेमिका के घर युवक का शव फंदे पर मिला। इनसेट मृतक।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में शनिवार देर रात युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार रात अधारताल इलाके के सुहागी की है। मृतक अंश कुमार पटेल (20) है। वह घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला था। 21 साल की प्रेमिका और उसकी मां सब्जी व्यापारी हैं। घटना के समय दोनों दुकान पर थीं।

युवती ने पुलिस को बताया, ‘ शनिवार रात 8 बजे अंश दुकान पर आया था। थोड़ी देर तक बैठा रहा। फिर घर की चाबी मांगी। बोला- मैं घर जा रहा हूं, आप लोग आ जाना। मैंने उसे कहा भी कि थोड़ी में साथ चलते हैं, लेकिन वह नहीं माना। बोला- आराम करना है।’

पुलिस के मुताबिक, ‘युवती ने पूछताछ में बताया कि रात 10.30 बजे वह और उसकी मां घर पहुंचे। दरवाजा खुला था। अंदर कमरे में अंश फंदे पर लटक कर तड़प रहा था। उसे उतारा, तब तक मौत हो चुकी थी। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।’

In Jabalpur a young man committed suicide at his girlfriend’s house

तीन साल पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

अंश 12वीं पास है। वह नौकरी की तलाश कर रहा था। तीन साल पहले युवती से दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। युवती के पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रहती है। अंश अक्सर युवती के घर जाता-जाता था। दोनों के रिश्ते से उसकी मां को भी आपत्ति नहीं थी।

अंश के पिता संतोष पटेल का कहना है कि उन्होंने बेटे और युवती दोनों को समझाया था कि एक-दूसरे से दूर रहें, लेकिन वे नहीं माने। शाम को बेटा घर से यह कहकर निकला था कि 9 बजे तक लौटकर आ रहा हूं। रात को सुसाइड की खबर मिली।

In Jabalpur a young man committed suicide at his girlfriend’s house

प्रेमिका का घर ही क्यों चुना?  

अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक ने सुसाइड के लिए प्रेमिका का घर क्यों चुना, इसकी जांच की जा रही है। युवती, उसकी मां के अलावा मृतक के पिता के भी बयान लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *