Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में युवक-युवती ने होटल में खाया जहर, दोनों की मौत; परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

In Jabalpur, a young man and a girl consumed poison in a hotel, both died; Family accused of murder, Jabalpur, Kalluram News, Crime, Commit Suicide
जबलपुर स्थित आराध्या होटल में दोनों अचेत अवस्था में मिले थे।

जबलपुर। जबलपुर के मदन महल इलाके में स्थित आराध्या होटल में युवक-युवती ने जहर खा लिया। इसमें युवती की मौत हो गई, जबकि युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार की है। घटना की वजह प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है।

वहीं, युवती के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। युवती दमोह की रहने वाली थी। वह तीन साल से जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

मंगलवार रात आकांक्षा और विपिन अचेत अवस्था में होटल के कमरे में मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। यहां आकांक्षा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विपिन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

युवती के गले पर कट के निशान

बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजन को सौंप दिए गए। युवती के परिजन शव को दमोह ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। युवती के मौसेरे भाई संजीव कुमार का आरोप है कि आकांक्षा ने जहर खाकर आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसका गला काटा गया है। उसके गले पर कट के निशान भी थे। संजीव कुमार का कहना है कि धारदार हथियार से आकांक्षा का गला काटकर हत्या की गई है। कोई अपने हाथ से अपना गला नहीं काट सकता है। आकांक्षा के पिता का देहांत हो गया है। अब छोटी बहन और मां परिवार में बचे हैं।

 परिजन के बयान के बाद होगा खुलासा
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि युवक और युवती एक होटल में रुकने गए थे। कुछ ही घंटों बाद उन्होंने जहर खा लिया था। आरोपों की जांच करवाई जा रही है। मौके से कुछ चीजें मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *