Sunday, July 27, 2025
MPCRIMEUtility

जबलपुर में दो साल के मासूम ने निगली पिन, गले में फंसी; डॉक्टरों ने 30 मिनट ऑपरेशन कर निकाली 

In Jabalpur, a two year old innocent boy swallowed a pin, it got stuck in his throat; Doctors operated in 30 minutes, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates
एक्सरे में बच्चे के गले में पिन नजर आई थी।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में दो साल के मासूम ने खेल-खेल में खिलौने की पिन निगल ली। एक सेंटीमीटर लंबी U आकार की पिन बच्चे के गले में फंस गई। बच्चा 24 घंटे तक दर्द से तड़पता रहा। मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया।

बंजार गांव का रहने वाला दो साल का मासूम 6 जुलाई को घर पर खिलौने से खेल रहा था। इसी दौरान उसने खिलौना मुंह में डाल लिया। खिलौने में लगी U आकर की पिन बच्चे के गले में चली गई। गले में पिन फंसने के कारण उसे उल्टी होने लगी। वह दर्द से बुरी तरह तड़पने लगा।

In Jabalpur a two year old innocent boy swallowed a pin

बच्चे की मां ने बताया कि बेटे को मुंह में कुछ चीज रखते देखा था। आशंका हुई, तो तुरंत नजदीकी क्लीनिक पर बच्चे को लेकर गई। जहां जांच में कुछ पता नहीं चला।

In Jabalpur a two year old innocent boy swallowed a pin, it got stuck in his throat; Doctors operated in 30 minutes, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates
बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।

एंडोस्कोपी के माध्यम से निकाला 

बच्चे का ऑपरेशन करने वाली ईएनटी विभाग की डाॅक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने पर बच्चे के गले और छाती का एक्स-रे किया गया। इसमें गले में तार टुकड़ा फंसा दिखाई दिया। 8 जुलाई को 30 मिनट में एंडोस्कोपी के माध्यम से बच्चे के गले में फंसे तार का टुकड़ा निकाला गया। सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

In Jabalpur a two year old innocent boy swallowed a pin

डॉक्टर सचदेवा ने बताया कि जांच व इलाज में देरी होने पर बच्चे की जान भी जा सकती थी।

डॉक्टरों के मुताबिक तार बच्चे के गले में आहार व श्वास नली के पास फंसा था। पिन अगर श्वास नली में चली जाती, तो दम घुटकर बच्चे की जान भी जा सकती थी।

In Jabalpur a two year old innocent boy swallowed a pin, it got stuck in his throat; Doctors operated in 30 minutes, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates
ऑपरेशन के बाद यह पिन बच्चे के गले से निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *