Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

इंदौर के SGSITS में छात्रों के दो गुटाें में पत्थरबाजी, स्टूडेंट का सिर फोड़ा; तीन सीनियर्स पर केस

In Indore's SGSITS, two groups of students pelted stones, student's head broken; Case against three seniors, Indore, SGSITS, Kalluram News, Crime
शुक्रवार रात में कॉलेज के छात्रों ने हंगामा किया।

इंदौर। इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज (SGSITS) में शुक्रवार रात स्टूडेंट्स के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। एक गुट के दो छात्रों को घेरकर दूसरे गुट के छात्रों ने बेल्ट से पीट दिया था। इससे सेकंड ईयर का छात्र प्रियांशु राठौर घायल हो गया।

पुलिस ने तीन सीनियर छात्र मानवेंद्र, दीपांशु और देवांश पांडे सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवाद फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच विवाद में सेकेंड ईयर के छात्र भी आ गए, तो मामला बिगड़ गया।

In Indore's SGSITS two groups of students pelted stones, student's head broken; Case against three seniors, Indore, SGSITS, Kalluram News, Crime
छात्रों के बीच मारपीट हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

घायल छात्र ने बताई घटना

शुक्रवार रात को मैं दोस्त नीरज पाटीदार, अंकित वर्मा, रोहित कुमार नायक के साथ कार से जा रहा था। रात में करीब 11 बजे थे। कॉलेज से निकलकर गीता भवन की ओर जा रहे थे। वायएन रोड पर अंग्रेजी वाइन शॉप के सामने पहुंचे।

यहां सीनियर बीई फोर्थ ईयर के विकास सर को उनके ही बैच के मानवेंद्र और उसके साथी मार रहे थे। मैं बीच-बचाव करने पहुंचा, तो मानवेंद्र अपने साथियों से बोला तुम लोग इसको देखो।

मानवेंद्र के कहने पर दीपांशु, देवांश पांडे उनके साथियों ने मुझ पर हमला बोल दिया। दीपांशु ने बेल्ट से पीटा। सीनियर कृतज्ञ मालवीय ने बीच-बचाव किया। आरोपियों ने कहा- दोबारा बीच में आया, तो खत्म कर देंगे। दोस्त मुझे अस्पताल ले गए। 

कैसे हुआ विवाद

बताया जाता है कि शुक्रवार रात 11.30 बजे कॉलेज के बाहर चाय की दुकान छात्र बैठे थे। यहां दो गुटों में कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया।

अपने सीनियर विकास और स्टूडेंट प्रियांशु से मारपीट का पता चलते ही कॉलेज में उनका खेमा भड़क उठा। इसके बाद देर रात कॉलेज में विकास और मानवेंद्र पक्ष के स्टूडेंट्स आमने-सामने हो गए। मौके पर पुलिस भी आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *