Monday, December 9, 2024
MPCRIMEUtility

इंदौर में हैदर से हरि बने शख्स के घर फेंके पत्थर, बोला- नाराज लोग दे रहे धमकी, कैसे घर जाऊंगा

In Indore, stones were thrown at the house of a person who became a Hari from Haider, after becoming a Sanatani he said - angry people are threatening, how will I go home?, Indore, Kalluram News, Today Updates, Mp News
धर्म परिवर्तन करने वाले शख्स के घर लोगों ने तोड़फोड़ कर दी।

इंदौर। इंदौर में मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातनी बने शख्स के घर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। हैदर से हरि बने शख्स ने थाने में इसकी शिकायत की है। उसका कहना है कि धर्म परिवर्तन से नाराज लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं घर नहीं जा पा रहा हूं। इधर, पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने पर फरियादी को FIR के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। अब वो सामने भी नहीं आ रहा।

शख्स ने आरोपियों पर कार्रवाई के साथ अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस के अनुसार हैदर शेख पिता शहजाद शेख मूलरूप से खजराना की अली कॉलोनी में रहता है। 27 अप्रैल को खजराना मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पूजन के बाद धर्म बदला था। नाम भी हैदर से बदलकर हरिनारायण किया था। उसके साथ 7 अन्य लोगों ने भी हिंदू धर्म अपनाया था। इनमें तीन महिलाएं शामिल थीं।

जिस धर्म को छोड़ा, उससे जुड़े लोग धमका रहे

हरिनारायण ने कहा कि जिस धर्म को छोड़ा है, उससे जुड़े लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मेरे पास फोन आ रहे हैं। अपशब्द भी कह रहे हैं। असामाजिक तत्व विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत के प्रशासनिक संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा को भी धमकी दे रहे हैं।

In Indore stones were thrown at the house of a person who became a Hari from Haider, after becoming a Sanatani he said - angry people are threatening, how will I go home?, Indore, Kalluram News, Today Updates, Mp News
27 अप्रैल को 9 लोगों ने सनातन धर्म अपनाया था।

सनातन धर्म से पहले से था प्रभावित

हरिनारायण ने शनिवार को धर्म परिवर्तन के बाद कहा था कि मैं सनातन धर्म से प्रभावित था। मैंने इसका अध्ययन किया है। सनातन धर्म सभी धर्मों को महत्व देता है। इसका न प्रारंभ है और न अंत है। मैंने आज अंधेरे से उजाले में प्रवेश किया है। मैंने आज एक तरह से नया जन्म लिया है। मुझे परिवार का विरोध नहीं, बल्कि सहयोग ही मिला है।

कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन

उसने बताया था कि कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मेरे द्वारा भारतीय संविधान के अनुसार मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 10 के अनुसार धर्म परिवर्तन किया है। इसके लिए नोटरी के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *