धार में नपा कर्मचारी की दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या, आरोपी के बेटे को नौकरी से निकालने पर हुआ था विवाद

धार। धार जिले के मनावर में नगर पालिका परिषद के कर्मचारी की मंगलवार दोपहर हत्या कर दी गई। आरोपी ने कर्मचारी को दफ्तर में घुसकर गोली मारी।
मंगलवार को महेंद्र त्रिवेदी (50) आवक-जावक कार्यालय में काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे आरोपी नरेंद्र डोली वहां पहुंचा और कट्टे से फायर कर दिया। गोली महेंद्र के सीने में लगी। नजदीकी अस्पताल से उसे जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया, जहां दोपहर करीब 1 बजे मौत हो गई।
महेंद्र त्रिवेदी की माता विजया बाई अहमदाबाद में हैं। उनके आने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आरोपी का बेटा आउटसोर्स कर्मचारी था
SDOP धीरज बब्बर ने बताया कि ‘नरेंद्र डोली का बेटा कृष्णा मनावर नगर पालिका में आउटसोर्स पर नौकरी करता था। पिछले साल उसे निकाल दिया गया था। इसी को लेकर नरेंद्र और महेंद्र में विवाद चल रहा था।’
मौके पर मौजूद नरेंद्र जाट और कपिल भाटी ने बताया कि आरोपी एक फायर करने के बाद दूसरी गोली भी मारना चाहता था, लेकिन महेंद्र के चिल्लाने पर वह भाग गया।
टीआई कमलेश सिंघार ने बताया कि आरोपी नरेंद्र डोली भागने की फिराक में था। उसे मनावर से 3 किलोमीटर दूर से दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार लिया है। आरोपी के पास से हथियार और मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी कट्टा और मोबाइल नदी में फेंकने वाला था।