Friday, December 13, 2024
MP

छिंदवाड़ा में सनातन के प्राणों में श्रीराम की प्रतिष्ठा, आतिशबाजी कर मनाया जश्र

In Chhindwara, the importance of Shri Ram in the life of Sanatan, celebrated with fireworks, chhindwara, kalluram news, ramotsav, Mp updates, today updates
छिंदवाड़ा में मंदिर पर लाइटिंग की गई।

छिंदवाड़ा। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। छिंदवाड़ा में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभी मंदिरों को सजाया गया। पिछले एक सप्ताह से मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मंदिरों में पूजन पाठ किया गया।

श्री रामलला विरोजमान समिति के अध्यक्ष विक्की सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे झंडा वंदन, 11 बजे से पूजन-अर्चन वस्त आवरण विधि विधान से काशी से वेदाचार्य मंदिर पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चारणों के साथ प्रारंभ हुआ। पूजन में मुख्य यजमान डॉ निवेदिता पांडे सीईओ महिंद्रा ग्रुप, सत्यधर्म मंडल के अध्यक्ष हरिओम सोनी, गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

घंटा, ढोल, नगाड़े, मंजीरे और शंखनाद के साथ प्रभु श्रीराम के जयघोष के साथ महाआरती की गई। महाप्रसाद बांटा गया। इसी तरह, कलेक्ट्रेट दुर्गा मंदिर, अनगढ़ हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर पशु चिकित्सालय, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, नारियल वाले हनुमान जी, चार फाटक संतोषी माता मंदिर, हनुमान मंदिर गंज, पंचमुखी हनुमान, षष्टी माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर गुलाबरा सहित अन्य मंदिरों में पूजन पाठ कर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया। प्रात:काल से मंदिरों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहेगा।

In Chhindwara the importance of Shri Ram in the life of Sanatan, celebrated with fireworks, chhindwara, kalluram news, ramotsav, Mp updates, today updates

पूर्व महापौर ने बांटे लड्डू

पूर्व प्रथम महापौर कांता योगेश सदारंग माता मंदिर चंदनगांव में पूजन अर्चन के बाद देशी घी से बने 101 किलो लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया। उन्होंने बताया कि हम भाग्यशाली है कि हमें यह पल देखने मिला।

शैलपुत्री मंदिर में पूजन

बुधवारी बाजार स्थित शैलपुत्री मंदिर में व्यापारी मंडल के तत्वावधान में सुबह से पूजन पाठ किया गया। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। भक्तों की मौजूदगी में महाआरती कर भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, भजनों की प्रस्तुति पर भक्तों ने थिरकते नजर आए। इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी भक्तगण मौजूद थे।

शिवाजी मित्र एवं व्यापारी मंडल ने कराया भंडारा

इधर शिवाजी मंत्र एवं व्यापारी मंडल के तत्वावधान में सुबह भगवान श्रीराम का पूजन पाठ कर महाआरती की गई। इसके बाद भंडारा हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति पर जमकर झूमे। रिंकू मालवी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का इंतजार खत्म हो गया। हमारे प्रभु श्रीराम मंदिर में विराजमान हो गए। यह क्षण हमारे लिए अति दुर्लभ है। जितने भी भक्त इस क्षण के साक्षी है।

त्रिमूर्ति ऑपर्टमेंट में निकाली यात्रा

शहर के त्रिमूर्ति अपारमेंट, गुरैया नाका समेत अन्य मोहल्ले में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बच्चे बड़े बुजुर्ग हाथ में झंडे ढोल मंजीरे के साथ पूरे मोहल्ले में संगीत मय राम नाम का संकीर्तन किया। पल्लवी कोवे ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य है।

भगवा पताका से पटा शहर

छिंदवाड़ा भगवा पताका से पट गया है। लोगों ने घरों पर भगवा झंडे लगाए हैं। वहीं, शाम को सभी घरों में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। शाम को घरों घर आतिशबाजी की गई। गुलावरा, गुरैया सब्जी मंडी, कोतवाली के पास, शिवाजी चौक, इतवारी बाजार, बुधवारी बाजार, बसस्टैंड, गंज एरिया, बैल बाजार, छोटी बाजार, मेनराड सहित अन्य स्थानों पर भंडारे का वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *