Monday, December 9, 2024
MP

छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ ने चौपाटी पर खाया पोहा, कहा- जनता कांग्रेस का साथ देगी

In Chhindwara, MP Nakulnath ate poha at Chowpatty, said- people will support Congress, Chhindwara, Kalluram News, Loksabha Election 2024, Nakulnath
नकुलनाथ ने चौपाटी पर पाेहे खाए।

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ एक्टिव मोड में नजर आए। शनिवार को उन्होंने छिंदवाड़ा का भ्रमण किया। इस दौरान मानसरोवर स्थित चौपाटी पर पोहे की दुकान में पोहा खाए। इसके बाद भी मोबाइल शॉप में पहुंचे। यहां उन्होंने मोबाइल दुकानदारों से चर्चा कर सेल्फी भी ली।

सांसद में नकुल नाथ ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, तो वहीं शाम को वह नगर भ्रमण पर निकले।

19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

गौरतलब की छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव पहले चरण में संपन्न होगा। यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *