छिंदवाड़ा में BJP ने रूठों को सौंपी नई जिम्मेदारी, रमेश दुबे, चंद्रभान सिंह और उत्तम को दी प्रचार की कमान
छिंदवाड़ा। टिकट न मिलने से नाराज चले रहे नेताओं को भाजपा मनाने में कामयाब हो गई है। भाजपा हाईकमान ने इन नेताओं को जिले का स्टार प्रचारक बना दिया है। इसमें छिंदवाड़ा विधान सभा के पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे और अमरवाड़ा के उत्तम ठाकुर शामिल हैं। अब यह सभी रूठे हुए नेता अपने-अपने क्षेत्रों से हटकर अन्य क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।
अब ये नेता भाजपा उम्मीदवार को जिताने में जुट गए हैं। वहीं, परासिया के पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया, जुन्नारेदव के आशीष ठाकुर, सौंसर से सिंधिया समर्थक अजय चौरे को फिलहाल जवाबदारी नहीं मिली है। वह अभी भी पार्टी से असंतुष्ट हैं। हालांकि पार्टी ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माने।
यहां की मिली जवाबदारी
रूठों को क्षेत्र से हटाकर नए क्षेत्र की जवाबदारी दी गई है। इसमें चौरई के पूर्व विधायक रमेश दुबे को सौंसर विधान सभा की जवाबदारी दी गई। वहीं, अमरवाड़ा के उत्तम ठाकुर को नरसिंहपुर विधान सभा की जवाबदारी दी गई है। इसी तरह, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह को पांढुर्णा और चौरई जिम्मेदारी दी सौंपी है।