Monday, December 9, 2024
MPCRIMENation

भोपाल में पिता ने 8 साल की बेटी का गला रेता, मरा समझकर झाड़ियों में फेंका; अस्पताल में भर्ती

In Bhopal, the father slit the throat of his 8-year-old daughter and threw her in the bushes, thinking she was dead; admitted to hospital, crime, attempt to murder, bhopal, , kalluram news, MP news,
घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में पिता ने अपनी 8 साल की बेटी का गला रेत दिया। बच्ची को मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। जब बच्ची को होश आया, तो वह खून से लथपथ हालत में जैसे-तैसे सड़क पर आई। पुलिस ने बच्ची को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कोहफिजा इलाके में स्थित मिलन शादी हॉल के पास की है। एएसआई राम प्रकाश ने बताया कि 8 साल की प्रीति लोधी को उसका पिता तेज सिंह लोधी सोमवार रात घर से बड़े पापा के घर चलने का कहकर ले गया था। आरोपी ने कोहेफिजा के मिलन शादी हॉल के पास बच्ची का मुंह दबाकर गला रेत दिया। बेहोश हुई बेटी को मरा समझ झाड़ियों में फेंक दिया। थोड़ी देर बाद बच्ची झाड़ियों से उठकर सड़क पर आ गई। बच्ची के गले से खून बह रहा था। बच्ची ने वहां से गुजरने वाले बाइक वाले से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली।

आरोपी की पहली पत्नी की बेटी है प्रीति
थाना प्रभारी ब्रजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बच्ची से परेशान था। वह दिन भर परेशान करती थी। कहना नहीं मानने पर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। प्रीति लोधी तेज सिंह की पहली पत्नी की बेटी है। तेज सिंह किसी टेंट हाउस पर काम करता है। टीला जमालपुर में किराए के एक मकान में रहता है। मूलत: वह सागर का रहने वाला है।

बच्ची अस्पताल में भर्ती
घायल प्रीति हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। उसके साथ उसकी मां मौजूद है। बच्ची का कहना है कि अंधेरा हो रहा था। पापा ने गाड़ी रोकी। इसके बाद पीछे से कोई आया और उसने मुझे पैसे दिए और गला काट दिया। हालांकि रात को दिए गए बयान में प्रीति ने पिता को ही आरोपी बताया था। उसने पुलिस को बताया था कि पिता ने ही उसका गला काटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *